SSC Exam Update: सीजीएल टियर-2 के शेड्यूल में बदलाव, ऐसे करें चेक

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने लाखों अभ्यर्थियों से जुड़ा एक बड़ा अपडेट जारी किया है। आयोग ने सीजीएल टियर-2 परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव करते हुए नई तारीखें घोषित कर दी हैं।

Updated On 2026-01-02 19:01:00 IST

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने लाखों अभ्यर्थियों से जुड़ा एक बड़ा अपडेट जारी किया है। आयोग ने सीजीएल टियर-2 परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव करते हुए नई तारीखें घोषित कर दी हैं। इसके साथ ही एसएससी एमटीएस 2025 और कांस्टेबल (जीडी) 2026 भर्ती परीक्षा की तिथियों का भी ऐलान कर दिया गया है। SSC के ये दोनों अहम नोटिस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध हैं, जिन्हें उम्मीदवारों को ध्यान से देखने की सलाह दी गई है।

SSC MTS और Constable GD परीक्षा तिथियां घोषित

एसएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार (CBIC व CBN) भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 4 फरवरी 2026 से किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को सेल्फ स्लॉटिंग की सुविधा 15 जनवरी 2026 से दी जाएगी, जिससे वे अपनी सुविधा अनुसार परीक्षा शिफ्ट चुन सकेंगे।

वहीं, SSC Constable GD 2026 भर्ती परीक्षा की शुरुआत 23 फरवरी 2026 से होगी। यह परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र बलों (CAPFs), SSF और असम राइफल्स में कांस्टेबल (GD) व राइफलमैन (GD) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी। सेल्फ स्लॉटिंग को लेकर अलग से सूचना जारी की जाएगी।

CGL Tier-2 Exam Schedule में बदलाव

SSC ने CGL Tier-2 परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया है। नए नोटिस के अनुसार, यह परीक्षा अब 18 और 19 जनवरी 2026 को ही आयोजित की जाएगी।

18 जनवरी 2026:

स्किल टेस्ट (DEST) – पेपर-1 का सेक्शन-4

19 जनवरी 2026:

लिखित परीक्षाएं आयोजित होंगी, जिनमें शामिल हैं

  1. गणितीय योग्यता एवं तार्किक क्षमता
  2. अंग्रेज़ी भाषा एवं समझ
  3. सामान्य जागरूकता
  4. कंप्यूटर ज्ञान
  5. सांख्यिकी (Statistics)

आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस पर ही भरोसा करें।

Tags:    

Similar News