RPSC पेपर लीक पर बड़ा एक्शन: CM भजनलाल शर्मा ने SOG जांच के दिए आदेश, ACB की भी एंट्री

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) से जुड़े कथित भ्रष्टाचार और पेपर लीक मामलों को लेकर राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ इन मामलों में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Updated On 2026-01-02 09:38:00 IST

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) से जुड़े कथित भ्रष्टाचार और पेपर लीक मामलों को लेकर राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने यह फैसला पिछली सरकार के कार्यकाल में सामने आए RPSC भ्रष्टाचार और पेपर लीक मामलों से जुड़े नए तथ्यों के सामने आने के बाद लिया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि पूरे मामले की गहन जांच स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (SOG) से कराई जाए। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि जांच के दौरान आवश्यकता महसूस हो तो एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) को भी इसमें शामिल किया जाए।

ये निर्देश मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान जारी किए गए। बैठक में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा के अलावा SOG और ACB के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अब तक की जांच स्थिति और सामने आए नए इनपुट्स पर विस्तार से चर्चा की गई।

सरकार का साफ संदेश है कि भर्ती परीक्षाओं में किसी भी तरह की गड़बड़ी या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निष्पक्ष और तेज जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके और युवाओं का विश्वास बहाल किया जा सके।

Tags:    

Similar News