HSSC Police Vacancy 2026: हरियाणा पुलिस में 5500 कांस्टेबल पदों पर बंपर भर्ती, 11 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस विभाग में कांस्टेबल के कुल 5,500 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
RPSC Assistant Professor Result 2025
हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस विभाग में कांस्टेबल के कुल 5,500 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक शानदार अवसर माना जा रहा है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, भर्ती में 4,500 पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), 600 महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और 400 पुरुष कांस्टेबल (GRP – गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है।
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 11 जनवरी 2026 से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2026 रात 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
फिलहाल आयोग द्वारा भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है। माना जा रहा है कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा कार्यक्रम से संबंधित जानकारी अलग से जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।