IB JIO Result 2025: आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

गृह मंत्रालय (MHA) ने IB जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II/टेक्निकल (JIO-II/Tech) भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है।

Updated On 2026-01-02 14:47:00 IST

Sarkari Result 

इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। गृह मंत्रालय (MHA) ने IB जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II/टेक्निकल (JIO-II/Tech) भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट गृह मंत्रालय की वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

आईबी की ओर से जारी बयान के अनुसार, 15 अक्टूबर 2025 को आयोजित लिखित/कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर कई उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को अगले चरण की जानकारी ईमेल और एसएमएस के जरिए दी जाएगी।

स्किल टेस्ट और इंटरव्यू का कॉल लेटर

रिजल्ट में सफल उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए अलग से कॉल लेटर डाउनलोड करना होगा। इसमें परीक्षा की तारीख, समय, केंद्र और जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। भर्ती प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ चुकी है, जिससे उम्मीदवारों में उत्साह देखा जा रहा है।

IB JIO Vacancy 2025: वर्गवार पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 394 पद भरे जाएंगे। पदों का वर्गवार बंटवारा इस प्रकार है:

  1. अनारक्षित (UR): 157 पद
  2. ओबीसी (OBC): 117 पद
  3. ईडब्ल्यूएस (EWS): 32 पद
  4. अनुसूचित जाति (SC): 60 पद
  5. अनुसूचित जनजाति (ST): 28 पद

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, आईटी या कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा होना आवश्यक था। इसके अलावा कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिजिक्स या गणित में स्नातक डिग्री और BCA को भी मान्य किया गया था। आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2025 के अनुसार उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तय की गई थी। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी गई थी।

आवेदन शुल्क और आगे की प्रक्रिया

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपये, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये रखा गया था। रिजल्ट जारी होने के बाद अब दस्तावेज सत्यापन और अन्य चयन प्रक्रियाओं से जुड़ी सूचना जल्द ही जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे गृह मंत्रालय और इंटेलिजेंस ब्यूरो की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।

Tags:    

Similar News