SBI PO Mains का रिजल्ट जारी: यहां जानें कब आएगा Clerk Mains का परिणाम, ऐसे करें चेक

SBI PO and Clerk Main Result : अगर आपने SBI PO Mains 2025 का एग्जाम दिया था, तो आपके लिए बड़ी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बुधवार को PO मेन्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

Updated On 2025-05-21 16:45:00 IST

केसीईटी के लिए काउंसलिंग शुरू

SBI PO and Clerk Main Result : अगर आपने SBI PO Mains 2025 का एग्जाम दिया था, तो आपके लिए बड़ी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बुधवार को PO मेन्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।

Clerk Mains का इंतजार 
वहीं दूसरी ओर, SBI Clerk Mains 2025 के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। यह परीक्षा 10 और 12 अप्रैल को आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 190 प्रश्न थे, जो 200 अंकों के लिए थे। प्रश्न सामान्य/वित्तीय जागरूकता, अंग्रेजी भाषा, गणितीय अभियोग्यता, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर ज्ञान से पूछे गए थे। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी थी। हर गलत उत्तर पर कुल अंक का 1/4 हिस्सा काटा जाएगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 40 मिनट थी।

परीक्षा फरवरी में हुई थी
SBI Clerk प्रीलिम्स की परीक्षा फरवरी 22, 27, 28 और मार्च 1, 2025 को हुई थी और इसका रिजल्ट 28 मार्च को घोषित किया गया था। प्रीलिम्स पास करने वाले ही मेन्स में शामिल हो सके थे। स्टेट बैंक इस साल कुल 13,735 जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) की भर्तियाँ करेगा।

SBI Clerk Mains Result 2025 ऐसे करें डाउनलोड

  • SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • ‘Careers’ सेक्शन खोलें।
  • ‘Current Openings’ में जाएं और Junior Associate रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें।
  • सबमिट करें और रिजल्ट चेक करें।
Tags:    

Similar News