RRC NER Vacancy 2025: रेलवे में निकली 1104 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन शुल्क
इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
File Photo
RRC NER Recruitment 2025: रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, पूर्वोत्तर रेलवे (RRC NER) ने युवाओं के लिए एक बड़ा मौका दिया है। विभाग ने गोरखपुर, इज्जतनगर, लखनऊ, गोंडा और वाराणसी में स्थित कार्यशालाओं के लिए अप्रेंटिस के 1104 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। योग्य उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई (Industrial Training Institute) का प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। यानी अगर आपने 10वीं के बाद आईटीआई की है, तो रेलवे में नौकरी का यह शानदार मौका आपके लिए है।
आयु सीमा
भर्ती की अंतिम तिथि यानी 16 अक्टूबर 2025 के अनुसार आयु सीमा इस प्रकार है:
- सामान्य वर्ग: 15 से 24 वर्ष
- ओबीसी वर्ग: 15 से 27 वर्ष
- एससी/एसटी वर्ग: 15 से 29 वर्ष
- दिव्यांग उम्मीदवार: 15 से 34 वर्ष
आवेदन केवल उन्हीं अभ्यर्थियों का स्वीकार किया जाएगा, जो इस निर्धारित आयु सीमा में आते हैं।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 तय किया गया है। जबकि एससी/एसटी, दिव्यांगजन और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए पूरी तरह से शुल्क माफ किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से करना होगा।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट 10वीं और आईटीआई के अंकों के औसत से तैयार की जाएगी। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा। प्रमाणपत्रों की जांच के बाद ही अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।