RRB Exam Calendar 2026: रेलवे ने जारी किया 2026 का भर्ती कैलेंडर, जानिए किस दिन कौन सा होगा एग्जाम?

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने वर्ष 2026 में होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है।

Updated On 2025-12-16 10:30:00 IST

File Photo 

रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने वर्ष 2026 में होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। लंबे समय से परीक्षा तिथियों और भर्ती प्रक्रिया को लेकर असमंजस में चल रहे उम्मीदवारों के लिए यह घोषणा बेहद अहम मानी जा रही है।

इस परीक्षा कैलेंडर के जारी होने से अभ्यर्थियों को यह स्पष्ट संकेत मिल गया है कि किस पद की भर्ती किस समय हो सकती है। इससे छात्र अब अपनी तैयारी को बेहतर रणनीति के साथ आगे बढ़ा सकेंगे। रेलवे बोर्ड का यह कदम भर्ती प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सुव्यवस्थित और समयबद्ध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

RRB Exam Calendar 2026: किस महीने होगी कौन-सी भर्ती?

रेलवे भर्ती बोर्ड के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, वर्ष 2026 में भर्तियां चरणबद्ध तरीके से आयोजित की जाएंगी—

जनवरी से मार्च 2026: इस अवधि में सहायक लोको पायलट (ALP) भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके तहत दिसंबर 2025 में OIRMS सिस्टम के माध्यम से रिक्तियों का आकलन किया जाएगा और फरवरी 2026 में भर्ती अधिसूचना का ड्राफ्ट तैयार होने की संभावना है।

अप्रैल से जून 2026: इस चरण में टेक्नीशियन और अनुभाग नियंत्रक (Section Controller) पदों से संबंधित भर्तियां प्रस्तावित हैं।

जुलाई से सितंबर 2026: इस अवधि को सबसे व्यस्त माना जा रहा है। इसमें जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS), केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट (CMA), पैरामेडिकल स्टाफ और NTPC (ग्रेजुएट व अंडर-ग्रेजुएट) श्रेणी की भर्तियां कराई जाएंगी।

अक्टूबर से दिसंबर 2026: साल के आखिरी चरण में मंत्रालयिक (Ministerial), आइसोलेटेड कैटेगरी और लेवल-1 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि सभी परीक्षाओं की सटीक तिथियां संबंधित RRB द्वारा अलग-अलग आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए जारी की जाएंगी।

समय पर भर्ती पूरी करने पर रेलवे बोर्ड का जोर

रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे और प्रोडक्शन यूनिट्स को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी-अपनी रिक्तियों का आकलन निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करें। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन इंटीग्रेटेड रेलवे मैनेजमेंट सिस्टम (OIRMS) के जरिए की जाएगी। इसका उद्देश्य यह है कि सभी रिक्त पदों का डेटा एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहे, भर्ती प्रक्रिया तेज हो और 2026 की परीक्षाएं बिना किसी देरी के आयोजित की जा सकें।

Tags:    

Similar News