Animal Husbandry: राजस्थान में पशुपालन विभाग भर्ती प्रक्रिया को मिली रफ्तार, जल्द भरेंगे हजारों पद

राजस्थान में पशुपालन विभाग की भर्तियों को मिली रफ्तार। 1100 पशु चिकित्सा अधिकारी, 2540 निरीक्षक और 6433 पशु परिचर पदों पर नियुक्ति जल्द।

Updated On 2025-07-03 12:24:00 IST

Animal Husbandry: राजस्थान सरकार ने पशुपालन विभाग में रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने के संकेत दिए हैं। बुधवार को राज्य के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने सचिवालय में विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में मंत्री कुमावत ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारियों के 1100 पदों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को अधिसूचना भेजी जा चुकी है। इसके अलावा पशुधन निरीक्षक के 2540 पदों की प्रतियोगी परीक्षा 13 जून को सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे।

पशु परिचर भर्ती में आंशिक अवरोध
विभाग ने पशु परिचर के 6433 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों द्वारा न्यायालय में याचिका दाखिल किए जाने के कारण प्रक्रिया में रुकावट आई है। इस संबंध में मंत्री ने अधिकारियों को कोर्ट में प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए।

15 अगस्त तक 16 लाख पशुओं को मिलेगा हेल्थ सर्टिफिकेट
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री कुमावत ने स्पष्ट किया कि आगामी 15 अगस्त तक राज्य के 16 लाख पशुओं को हेल्थ सर्टिफिकेट प्रदान कर बीमा पॉलिसी वितरित कर दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह योजना पशुपालकों के लिए सुरक्षा कवच साबित होगी।

विकास कार्यों को मिलेगी गति
मंत्री ने यह भी बताया कि पशुपालन विभाग के भवनों की मरम्मत और नए भवनों के निर्माण पर लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। साथ ही, नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के तहत लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण और पशु चिकित्सा महाविद्यालयों तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

Tags:    

Similar News