सरकारी नौकरियों की बहार: राजस्थान में 16,000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
राजस्थान में RPSC और RSMSSB के तहत 16,434 पदों पर सरकारी भर्ती शुरू। जानें पात्रता, आवेदन तिथि और विभागवार वैकेंसी की पूरी जानकारी।
Rajasthan Govt Jobs 2025
Rajasthan Govt Jobs 2025: राजस्थान में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) और कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से कुल 16,434 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें 5 प्रमुख पद (कृषि, पशुपालन, शिक्षा, गृह विभाग और विद्युत विभाग) शामिल हैं। यहां पढ़ें भर्ती को लेकर सभी जानकारियां।
RPSC की ओर से 12,121 पदों पर भर्ती
RPSC ने विभिन्न विभागों में कुल 12,121 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनमें सहायक कृषि अभियंता, पशु चिकित्सा अधिकारी, उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर, प्राध्यापक, कोच और वरिष्ठ अध्यापक जैसे पद शामिल हैं।
- सहायक कृषि अभियंता: आवेदन 28 जुलाई से 26 अगस्त तक
- पशु चिकित्सा अधिकारी: आवेदन 5 अगस्त से 3 सितंबर तक
- उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर: आवेदन 10 अगस्त से 8 सितंबर तक
- प्राध्यापक और कोच: आवेदन 14 अगस्त से 12 सितंबर तक
- वरिष्ठ अध्यापक: आवेदन 19 अगस्त से 17 सितंबर तक
RSMSSB की ओर से 2,150 पदों पर भर्ती
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कृषि पर्यवेक्षक, सपोर्ट इंजीनियर और सपोर्ट केमिस्ट के लिए कुल 2,150 पदों पर वैकेंसी जारी की है।
- कृषि पर्यवेक्षक: 1100 पद
- सपोर्ट इंजीनियर: 995 पद
- सपोर्ट केमिस्ट: 55 पद
विद्युत विभाग में भी बड़ी भर्ती
राज्य के बिजली विभाग में तकनीशियन-III (ITI) के लिए 2163 पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले केवल 216 पद प्रस्तावित थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर दस गुना कर दिया गया है, जिससे ITI धारकों को बड़ी राहत मिली है।
कैसे करें आवेदन?
- उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in या https://sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से SSO पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल में जाएं और One Time Registration (OTR) करें।
- OTR के लिए आवश्यक दस्तावेज़ जैसे आधार, पैन, वोटर ID, या ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की जानकारी अपलोड करें।
- OTR प्रोफाइल बन जाने के बाद उसी के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।