MPESB Group 4 Result: एमपीईएसबी चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप 4, असिस्टेंट ग्रेड-3, स्टेनो-टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर और अन्य पदों की संयुक्त भर्ती परीक्षा का परिणाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है।

Updated On 2025-11-27 09:49:00 IST

MPESB Group 4 Result 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप 4, असिस्टेंट ग्रेड-3, स्टेनो-टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर और अन्य पदों की संयुक्त भर्ती परीक्षा का परिणाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब esb.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

यह परीक्षा 3 मई 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी, सुबह 9:00 से 11:00 बजे और दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक। हजारों अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, जिसमें कुल 966 पदों के लिए भर्ती की जानी है। इस परीक्षा में प्रतिस्पर्धा काफी कठिन रही, क्योंकि आवेदन प्रक्रिया के दौरान भारी संख्या में उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। ऑनलाइन आवेदन मार्च 2025 की शुरुआत में शुरू हुए थे और इनकी अंतिम तिथि 17 मार्च थी, जबकि फॉर्म सुधार की सुविधा 22 मार्च तक उपलब्ध रही।

आगे क्या होगा?

रिजल्ट जारी होने के बाद अब पास हुए उम्मीदवारों को अगले चरणों के लिए बुलाया जाएगा। इसमें शामिल हो सकते हैं—

दस्तावेज़ सत्यापन

स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट

इंटरव्यू (जहां लागू हो)

उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें।

MPESB Group 4 Result 2025: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

  • MPESB की आधिकारिक साइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध Result या Recruitment सेक्शन में जाएं।
  • MPESB Group 4 Recruitment 2025 Result लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करें।
  • सबमिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।
Tags:    

Similar News