HTET Result 2025: बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की डेट्स घोषित, ऐसे करें चेक

ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन 25 और 26 अगस्त 2026 को आयोजित किया जाएगा।

Updated On 2025-08-22 12:17:00 IST

MP Gram Panchayat Sachiv Bharti 2025

HTET Result 2025: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने HTET रिजल्ट 2025 जारी करने से पहले बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की तारीखें और जिला-वार लिस्ट जारी कर दी है। जो उम्मीदवार Haryana Teacher Eligibility Test (HTET 2025) में शामिल हुए थे, उन्हें बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूर कराना होगा। बिना वेरिफिकेशन के रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा।

HTET Result 2025: बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन डेट्स

ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन 25 और 26 अगस्त 2026 को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने ओरिजिनल एडमिट कार्ड और फोटो सहित वैध आईडी प्रूफ साथ लाना होगा।

कहां होगा बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन?

बोर्ड ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए 22 जिलों में वेरिफिकेशन सेंटर बनाए हैं। इनमें अंबाला, भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जींद, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़ (नारनौल), पंचकूला, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर, नूंह, पलवल और चरखी दादरी शामिल हैं। राज्य के बाहर के उम्मीदवार भी नजदीकी जिला मुख्यालय जाकर वेरिफिकेशन करा सकते हैं।

HTET Exam 2025 कब हुआ था?

HTET 2025 परीक्षा 30 और 31 जुलाई 2025 को आयोजित हुई थी। लेवल 3 (PGT) परीक्षा: 30 जुलाई, दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक और लेवल 2 (TGT) और लेवल 1 (PRT) परीक्षा: 31 जुलाई को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुई थी। इस साल 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।

Tags:    

Similar News