SSC CGL Tier-1 Result 2025: सीजीएल टियर 1 का रिजल्ट जारी, यहां देखें कट-ऑफ और पूरी डिटेल
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। जिन उम्मीदवारों ने 12 से 26 सितंबर 2025 के बीच आयोजित सीजीएल टियर-1 परीक्षा दी थी, वे अब अपनी योग्यता स्थिति आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 14,438 पदों को भरा जाना है। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक पीडीएफ के अनुसार, इस साल परीक्षा के लिए 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 1,39,395 अभ्यर्थियों को टियर-1 में सफल घोषित किया गया है। ये सभी उम्मीदवार अब SSC CGL Tier-2 परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे।
पदों के अनुसार चयन और कट-ऑफ
रिजल्ट डेटा के मुताबिक, 6,196 उम्मीदवार जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (JSO) पद के लिए चयनित किए गए हैं। 2,781 उम्मीदवार सांख्यिकी अन्वेषक (ग्रुप-II) पद के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं। वहीं, 1,30,418 उम्मीदवारों को अन्य पदों के लिए योग्य माना गया है।
कट-ऑफ अंकों की बात करें तो JSO पद के लिए सबसे ज्यादा कट-ऑफ दर्ज किया गया है। इसके बाद सांख्यिकी अन्वेषक (ग्रुप-II) का नंबर आता है, जबकि अन्य पदों के लिए कट-ऑफ अपेक्षाकृत कम रहा है।
SSC CGL Tier-1 Result 2025 कैसे चेक करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर मौजूद Result सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब SSC CGL Tier-1 Result 2025 लिंक खोलें।
- PDF फाइल डाउनलोड करें।
- Ctrl + F दबाकर अपना रोल नंबर या नाम सर्च करें।
जो उम्मीदवार टियर-1 में सफल हुए हैं, उनके लिए अब अगला लक्ष्य टियर-2 परीक्षा है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की तैयारी पर पूरी तरह फोकस करें और आयोग की वेबसाइट पर आने वाले अपडेट्स पर नजर बनाए रखें।