HPSC Answer Key 2025: कृषि विकास अधिकारी, कोषाधिकारी समेत कई परीक्षाओं की आंसर की जारी; इस लिंक सें करें डाउनलोड

HPSC ने आंसर की जारी करने के साथ ही आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। उम्मीदवार यदि किसी प्रश्न या उत्तर से असंतुष्ट हैं, तो वे 5 नवंबर 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से अपनी आपत्ति (Objection) दर्ज कर सकते हैं।

Updated On 2025-11-03 16:00:00 IST

HPSC Answer Key 2025 हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने साल 2025 की कई प्रमुख भर्तियों की उत्तर कुंजियां (Answer Keys) जारी कर दी हैं। जिन उम्मीदवारों ने कृषि विकास अधिकारी (ADO), कोषाधिकारी (TO), सहायक कोषाधिकारी (ATO) और सहायक पर्यावरण अभियंता (AEE) पदों की परीक्षाएं दी थीं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार अब अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं और अनुमानित स्कोर निकाल सकते हैं। आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी प्राप्त करें, क्योंकि यही उत्तर कुंजियां आधिकारिक मूल्यांकन का आधार होंगी।

5 नवंबर तक करें आपत्ति दर्ज

HPSC ने आंसर की जारी करने के साथ ही आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। उम्मीदवार यदि किसी प्रश्न या उत्तर से असंतुष्ट हैं, तो वे 5 नवंबर 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से अपनी आपत्ति (Objection) दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद आयोग इन आपत्तियों की समीक्षा कर फाइनल आंसर की जारी करेगा।

कृषि विकास अधिकारी (ADO) भर्ती 2025

यह भर्ती हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के तहत आयोजित की गई है। कुल 785 पदों पर भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार के पास B.Sc (Hons.) इन एग्रीकल्चर की डिग्री और हिंदी या संस्कृत का ज्ञान मैट्रिक स्तर या उससे ऊपर होना जरूरी है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं।

कोषाधिकारी (TO) और सहायक कोषाधिकारी (ATO) — वित्त विभाग भर्ती

वित्त विभाग, हरियाणा के तहत आयोजित इस भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 23/2023 जारी की गई थी। कुल 59 पदों में से 5 पद कोषाधिकारी (TO) और 54 पद सहायक कोषाधिकारी (ATO) के लिए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री (Graduate Degree) अनिवार्य है। उम्मीदवार अब इन पदों की उत्तर कुंजी (Answer Key) डाउनलोड कर अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।

सहायक पर्यावरण अभियंता (AEE) — प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भर्ती

हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तहत ग्रुप-बी श्रेणी के 29 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित की गई थी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास सिविल, केमिकल या एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग में डिग्री होना आवश्यक है। इस भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त 2025 से 10 सितंबर 2025 तक चली थी।

Tags:    

Similar News