DRDO paid internship 2025: डीआरडीओ में पेड इंटर्नशिप का मौका! UG–PG के छात्र ऐसे करें आवेदन

DRDO ने इंजीनियरिंग और साइंस के अंडरग्रेजुएट व पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए पेड इंटर्नशिप की घोषणा की है। 6 महीने की इंटर्नशिप के लिए चयन 75% मार्क्स/7.5 CGPA और इंटरव्यू के आधार पर होगा। जानें डिटेल्स।

Updated On 2025-12-02 17:05:00 IST

DRDO paid internship 2025

DRDO paid internship 2025: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने इंजीनियरिंग और साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए पेड इंटर्नशिप प्रोग्राम का लेकर आया है। यह अवसर अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों छात्रों के लिए उपलब्ध है। विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए जिनका शैक्षणिक रिकॉर्ड उत्कृष्ट है। इच्छुक छात्रों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

अंडरग्रेजुएट छात्रों के लिए इंटर्नशिप कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग डिसिप्लिन में होगी, जबकि पोस्टग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए रिमोट सेंसिंग/ जियोइन्फॉर्मेटिक्स क्षेत्र में इंटर्नशिप उपलब्ध है।

पात्रता मानदंड

उम्मीदवार मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय/संस्थान से पूर्णकालिक इंजीनियरिंग/साइंस स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत हों।

इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की उम्र 28 वर्ष से कम होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

DGRE/DRDO ऐसे छात्रों को इंटर्नशिप प्रदान करेगा जिनका शैक्षणिक रिकॉर्ड उत्कृष्ट हो।

  • 75% या उससे अधिक अंक अथवा 7.5 CGPA और उससे अधिक।
  • चयन CGPA/ मार्क्स + ऑनलाइन/टेलीफोनिक इंटरव्यू के आधार पर होगा।
  • सभी दस्तावेजों के सत्यापन के बाद चयन सुनिश्चित किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें?

इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन स्पीड पोस्ट के माध्यम से निम्न पते पर भेजने होंगे:

  • Director, Defence Geoinformatics Research Establishment (DGRE), Defence R&D Organization, Sector-37A, Chandigarh – 160036

स्टाइपेंड (भत्ता)

इंटर्नशिप अवधि 6 महीने की होगी, और स्टाइपेंड केवल तभी मिलेगा जब छात्र प्रति माह कम से कम 15 कार्यदिवस लैब में उपस्थित रहे।

  • पहला इंस्टॉलमेंट - 3 महीने पूरे होने पर।
  • दूसरा इंस्टॉलमेंट - 6 महीने की इंटर्नशिप पूरी होने पर।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News