BPSC Recruitment 2025: मोटर वाहन निरीक्षक के पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास वालों के लिए मौका; जानें आयु सीमा
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मोटर वाहन निरीक्षक (Motor Vehicle Inspector - MVI) के 28 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
Government Jobs
BPSC MVI Recruitment 2025: अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और 10वीं के बाद डिप्लोमा किया है, तो आपके लिए खुशखबरी है! बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मोटर वाहन निरीक्षक (Motor Vehicle Inspector - MVI) के 28 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 3 जुलाई, 2025 तक जारी रहेगी, इसलिए देर न करें।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए वे उम्मीदवार पात्र हैं जिन्होंने:
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक/10वीं पास की हो
- ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा किया हो
- गियर वाली मोटरसाइकिल और हल्के वाहन चलाने का मान्य ड्राइविंग लाइसेंस हो
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए (1 अगस्त 2025 तक)। आरक्षित वर्गों को सरकार की ओर से नियमानुसार छूट मिलेगी।
वेतनमान और सुविधाएं
चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 वेतनमान मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें महंगाई भत्ता (DA), HRA और अन्य सरकारी भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया कैसी होगी?
चयन दो चरणों में होगा –
1. लिखित परीक्षा (MCQ प्रारूप में तीन पेपर, प्रत्येक 100 अंक का)
- सामान्य अध्ययन
- ऑटोमोबाइल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- मोटर वाहन अधिनियम और नियमावली
2. इंटरव्यू
हर पेपर के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।
आवेदन शुल्क
जनरल/OBC/EWS को 750 और SC/ST/महिलाएं/दिव्यांग (40%+) को 200 रूपया फीस का भुगतान करना होगा।
आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले bpsc.bihar.gov.in पर जाएं
- अब उम्मीदवार “Apply Online” सेक्शन में जाएं
- इसके बाद MVI Recruitment लिंक पर क्लिक करें
- मांगी गई जानकारी भरें, डॉक्युमेंट अपलोड करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें