BPSC ABO Answer Key: बीपीएससी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की आंसर-की जारी; ऐसे करें डाउनलोड

आयोग द्वारा जारी यह Final Answer Key अब अंतिम मानी जाएगी। इसके बाद किसी भी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके आधार पर ही BPSC ABO Result 2025 और कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी।

Updated On 2025-11-01 12:59:00 IST

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 की फाइनल आंसर की जारी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक प्राशाखा पदाधिकारी (Assistant Branch Officer - ABO) भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की (Final Answer Key 2025) जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार इस अंतिम उत्तर कुंजी की मदद से अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं और यह अंदाजा लगा सकते हैं कि वे मेरिट लिस्ट में कहां खड़े हैं।

कब और कहां हुई थी परीक्षा

BPSC ने ABO परीक्षा का आयोजन 10 सितम्बर 2025 को किया था। यह परीक्षा राज्य के 11 जिलों में स्थित 195 परीक्षा केंद्रों पर एक ही पाली में संपन्न हुई थी। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई थी, और अब आयोग ने उम्मीदवारों की आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की जारी कर दी है।

कैसे डाउनलोड करें BPSC ABO Final Answer Key 2025

सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

होमपेज पर “Final Answer Key – Assistant Branch Officer Exam 2025” लिंक पर क्लिक करें।

विषयवार उत्तर कुंजी की PDF फाइल खुलेगी।

इसे डाउनलोड करें और अपने उत्तरों से मिलान करें।

अब क्या होगा आगे?

आयोग द्वारा जारी यह Final Answer Key अब अंतिम मानी जाएगी। इसके बाद किसी भी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके आधार पर ही BPSC ABO Result 2025 और कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी।

Tags:    

Similar News