Zubeen garg funeral: जुबीन गर्ग का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार; फैंस ने नम आंखों से दी विदाई
मशहूर गायक जुबीन गर्ग का असम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सिंगापुर में हुए उनके आकस्मिक निधन के बाद हजारों फैंस ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
सिंगर जुबीन गर्ग का 52 की उम्र में सिंगापुर में निधन हुआ था।
Zubeen garg funeral: असम और देश के मशहूर गायक जुबीन गर्ग को मंगलवार (23 सितंबर) को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनका अंतिम संस्कार कामरकुची गांव (सोनापुर) में किया गया, जहां हजारों फैंस ने भावुक होकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।
देशभर में शोक की लहर
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने केंद्र सरकार की ओर से जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी अंतिम संस्कार में मौजूद रहे और सिंगर को अंतिम विदाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह केवल असम के लिए नहीं, पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। जुबीन गर्ग असम की आत्मा की आवाज़ थे।”
असम में जुबीन गर्ग के निधन से उनके फैंस सड़कों पर उतर आए और उन्हें अंतिम विदाई दी। 3 दिन के राजकीय शोक के बाद मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
सिंगापुर में हुआ जुबीन गर्ग था निधन
19 सितंबर को सिंगापुर में नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे जुबीन गर्ग की अचानक स्कूबा डाइविंग के दौरान सांस लेने में तकलीफ के चलते मौत हो गई थी। वे महज 52 साल के थे। उनकी मौत की खबर से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई थी।
उन्होंने हिंदी, असमिया, बांग्ला और कई अन्य भाषाओं में गाने गाए और फिल्मों में संगीत निर्देशन और अभिनय भी किया।