Zubeen Garg Death: 'या अली' सिंगर जुबीन गर्ग का 52 की उम्र में निधन, स्कूबा डाइविंग ने ली जान
मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग का 52 की उम्र में निधन हो गया। सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसे में उनकी जान चली गई। उन्होंने 'या अली' जैसे हिट गाने से देशभर में पहचान बनाई थी।
सिंगर जुबीन गर्ग का 52 वर्ष की उम्र में निधन (Photo- Instagram)
Zubeen Garg Death: असम के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग का शुक्रवार को एक हादसे में निधन हो गया। सिंगापुर में एक स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। जुबीन 52 साल के थे। उन्होंने इमरान हाशमी और कंगना रनौत की फिल्म 'गैंगस्टर' का मशहूर गाना 'या अली' गाया था जिससे देशभर में उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी।
स्कूबा डाइविंग बनी मौत की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबीन गर्ग सिंगापुर में एक स्कूबा डाइविंग गतिविधि में भाग ले रहे थे। इस दौरान उनके साथ दुर्घटना हुई और वह कथित तौर पर अचानक समुद्र में गिर गए। स्कूबा इंस्ट्रक्टर्स और सिंगापुर पुलिस की मदद से उन्हें तुरंत समुद्र से निकाला गया और तत्काल अस्पताल ले जाकर ICU में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
खबर है कि वह शुक्रवार शाम को सिंगापुर में आयोजित नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले थे।
असम के मंत्री ने जताया दुख
असम के कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, "हमारे प्रिय जुबीन गर्ग के असमय निधन से बहुत दुखी हूं। असम ने न केवल एक आवाज़, बल्कि अपनी धड़कन खो दी है। जुबीन दा केवल गायक नहीं थे, वे असम और भारत की सांस्कृतिक आत्मा थे। उनकी आवाज़ ने हमारी संस्कृति, हमारी भावनाओं और हमारी आत्मा को देश-विदेश तक पहुंचाया।"
कौन थे जुबीन गर्ग?
जुबीन गर्ग का जन्म 1972 में मेघालय में हुआ था। उनका असली नाम जुबीन बोरठाकुर था। उन्होंने 90 के दशक में अपना सरनेम बदलकर अपने गोत्र 'गर्ग' को अपनाया और स्टेज पर जुबीन गर्ग नाम से प्रसिद्ध हुए।
वह 1990 के दशक में असम में काफी मशहूर हो चुके थे। इसके बाद 2006 में उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और फिल्म 'गैंगस्टर' का गाना 'या अली' गाकर देशभर में अलग पहचान बनाई। ये गाना इतना पॉपुलर हुआ जिससे जुबीन गर्ग ने बॉलीवुड में बतौर प्लेबैक सिंगर अपनी छाप छोड़ी। इसके अलावा उन्होंने 'सुबह सुबह', 'क्या राज़ है', 'दिल तू ही बता' जैसे कई हिट गाने गाए।
40 से अधिक भाषाआों में गाए गाने
जुबीन गर्ग ने असमिया, हिंदी और बांग्ला समेत 40 से अधिक भाषाओं और बोलियों में गाने गाए। वे असम के सबसे महंगे गायकों में जाने जाते थे। सिंगिंग के अलावा, जुबीन एक संगीतकार, गीतकार, संगीत निर्देशक, म्यूजिक डायरेक्टर, एक्टर, फिल्म निर्देशक, फिल्म निर्माता, स्टोरी राइटर, कवि और सोशल वर्कर भी थे। कला के क्षेत्र में उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी है।