Zubeen Garg death video: मौत से पहले समुद्र में छलांग लगाते दिखे जुबीन गर्ग, आखिरी वीडियो वायरल

बॉलीवुड सिंगर जुबीन गर्ग की मौत से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह समुद्र में छलांग लगाते दिखे। 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान उनकी मौत हुई।

Updated On 2025-09-20 14:11:00 IST

मौत से पहले जुबीन गर्ग का आखिरी वीडियो वायरल

Zubeen Garg death video: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह लाइफ जैकेट पहनकर समुद्र में छलांग लगाते दिख रहे हैं। 19 सितंबर को जुबीन का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसे में निधन हो गया। ये वीडियो उनकी मौत से पहले का बताया जा रहा है।

जुबीन गर्ग का आखिरी वीडियो

सोशल मीडिया पर जुबीन गर्ग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाइफ जैकेट पहनकर समुद्र में छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने एक बार समुद्र में डुबकी लगाने के बाद नाव (याच) पर वापस आकर अपनी लाइफ जैकेट उतार दी और फिर दोबारा समुद्र में कूद गए। लेकिन फिर वह वापस नहीं आ सके।

डूबने से जुबीन गर्ग की मौत

जुबीन 52 वर्ष के थे। जुबीन सिंगापुर में 20 सितंबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिए गए थे। 19 सितंबर को वह एक स्कूबा डाइविंग एक्टिविटी कर रहे थे जहां समुद्र में डूबने से उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगापुर पुलिस ने उन्हें पानी से बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए।

मौत से एक दिन पहले गाया इमोशनल गाना

उनकी मौत से ठीक एक दिन पहले का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक रेस्टोरेंट में मुस्कुराते हुए 'Tears in Heaven' गाना गा रहे हैं। इस वीडियो में वह पूरे भीव से स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं, जिससे यह यकीन करना और भी मुश्किल हो जाता है कि यह उनकी आखिरी परफॉर्मेंस थी।

असम सीएम ने दिए जांच के आदेश

जुबीन गर्ग के अचानक निधन से उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग और पूरे परिवार का बुरा हाल है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी इस दुखद घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जुबीन ने बिना लाइफ जैकेट के समुद्र में तैरने की कोशिश की थी। सिंगापुर प्रशासन उन लोगों से पूछताछ करेगा जो उनके साथ मौजूद थे।” मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि शनिवार को जुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम किया जाएगा। 



Tags:    

Similar News