Zubeen Garg Death: असम पुलिस में DSP जुबीन गर्ग का चचेरा भाई गिरफ्तार, सिंगर के साथ सिंगापुर में था मौजूद
मशहूर गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई रहस्यमयी मौत के मामले में बड़ा मोड़ आया है। पुलिस ने उनके चचेरे भाई और असम पुलिस में अधिकारी संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है, जो उस यॉट पार्टी में मौजूद थे जहां ज़ुबीन की मौत हुई थी।
Zubeen Garg Death: मशहूर गायक ज़ुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत के मामले में बड़ा मोड़ आया है। इस मामले की जांच कर रही असम पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने सिंगर के चचेरे भाई और पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है।
संदीपन असम पुलिस में डिप्टी सुपरिटेंडेंट (DSP) हैं और वह सिंगापुर यात्रा के दौरान ज़ुबीन गर्ग के साथ मौजूद थे। वह सिंगापुर यॉट पार्टी में भी शामिल हुए थे जहां गायक की मौत हुई थी।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि संदीपन को 5 दिनों की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। उन्हें असम की स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
जुबीन के साथ मौजूद था भाई
संदीपन गर्ग के लिए यह उनकी पहली विदेशी यात्रा थी। घटना के बाद वह ज़ुबीन के कुछ निजी सामान भारत वापस लेकर आए थे। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है।
SIT प्रमुख और असम CID के स्पेशल डीजीपी मुन्ना गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी। जब उनसे पूछा गया कि अधिकारी को निलंबित क्यों नहीं किया गया, तो उन्होंने कहा कि आज ही गिरफ्तारी हुई है और विभागीय प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
अब तक हो चुकीं 5 गिरफ्तारी
ज़ुबीन गर्ग की मौत 1 सितंबर को सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के दौरान हुई थी। वह एक यॉट पार्टी के दौरान समुद्र में तैरने गए थे और कुछ समय बाद उन्हें पानी में औंधे मुंह तैरता पाया गया। 52 वर्षीय गायक की मौत डूबने से बताई गई। जब मामला पेंचीदा नजर आया तो असम पुलिस और सीबीआई ने जुबीन की मौत की जांच तेज की।
2 अक्टूबर को ज़ुबीन के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी और को-सिंगर अमृतप्रभा महंत को भी गिरफ्तार किया गया था। खबरों के मुताबिक, शेखर यॉट पार्टी में ज़ुबीन के बेहद करीब तैर रहे थे, जबकि अमृतप्रभा उस समय मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रही थीं।
इससे पहले पहले ज़ुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत को भी गिरफ्तार किया गया था।
इन सभी पर हत्या, गैर इरादतन हत्या, आपराधिक साजिश और लापरवाही से मृत्यु के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
ज़ुबीन गर्ग की मौत की गुत्थी अब और उलझती नजर आ रही है, और SIT की जांच के अगले कदम पर पूरे देश की नजर टिकी है।