Zakir Khan ने रचा इतिहास: अमेरिका की धरती पर हिंदी में परफॉर्म करने वाले पहले कॉमेडियन बने

'सख्त लौंडा' नाम से मशहूर भारत के स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने इतिहास रच दिया है। वह न्यूयॉर्क के मशहूर मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी में परफॉर्म करने वाले पहले कॉमेडियन बन गए हैं।

Updated On 2025-08-19 13:51:00 IST

जाकिर खान ने न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में परफॉर्म किया।

Zakir Khan Record: भारत के सबसे चहेते स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने अपनी बेहतरीन कॉमेडी से अमेरिका की धरती पर इतिहास रच दिया है। न्यूयॉर्क के मशहूर मैडिसन स्क्वायर गार्डन में जाकिर खान ने पूरी तरह हिंदी भाषा में परफॉर्म किया और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय कॉमेडियन आर्टिस्ट बन गए हैं।

रविवार को जाकिर ने मैडिसन स्क्वायर में परफॉर्म किया था जो करीब 6000 दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। इस शो में ज़ाकिर की कॉमिक टाइमिंग और अनोखी स्टोरीटेलिंग ने सबका दिल जीत लिया। वहीं परफॉर्मेंस के बाद ऑडियंस ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन देते हुए हिंदी का मान बढ़ाने के लिए सम्मान दिया।

अमेरिकी कॉमेडियन हसन मिन्हाज ने दी बधाई
अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के कॉमेडियन और अभिनेता हसन मिन्हाज ने सोशल मीडिया पर ज़ाकिर की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, "यह पूरी दुनिया के कॉमेडी जगत के लिए ऐतिहासिक रात थी। ज़ाकिर भाई ने जिस तरह कहानी और कविता को कॉमेडी के साथ जोड़ा है, वैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा। मुझे लगता है कि अब मेरे माता-पिता भी मुझे छोड़कर उन्हें ज्यादा पसंद करते हैं- और मैं इससे बिल्कुल ठीक हूं।"

बॉलीवुड सेलेब्स ने की तारीफ
ज़ाकिर खान की इस उपलब्धि पर बॉलीवुड और सोशल मीडिया स्टार्स ने भी खुशी जताई। एक्ट्रेस तब्बू, जरीन खान, फराह खान, के.के. मेनन, अर्जुन कपूर समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर जाकिर को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी।


जाकिर खान के शो के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया जिसमें वह न्यूयॉर्क के विश्व प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर अपने पोस्टर्स देखकर खुशी जता रहे हैं और ऑडियंस उनके लिए चीयर कर रही है। 

Tags:    

Similar News