Ajey: 'बाबा आते नहीं, बाबा प्रकट होते हैं' योगी आदित्यनाथ पर बनी 'अजेय' का टीजर रिलीज

'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' का टीज़र रिलीज़ हो गया है, जिसमें अभिनेता अनंत जोशी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ये सीएम योगी की बायोपिक है।

Updated On 2025-07-02 15:56:00 IST

सीएम योगी आदित्यनाथ पर बनी 'अजेय' का टीजर रिलीज।

Ajey Trailer: बुधवार, 2 जुलाई को फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ का मोस्ट अवेटेड टीजर रिलीज़ कर दिया गया। यह बायोपिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है, जिसकी प्रेरणा लेखक शांतनु गुप्ता की प्रसिद्ध किताब ‘द मॉन्क व्हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से ली गई है।

फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम ने किया है और इसे रितु मेंगी ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में अनंत जोशी मुख्य भूमिका में हैं, जबकि परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा जैसे दिग्गज कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं।

टीजर में दिखी झलक: तपस्वी से मुख्यमंत्री बनने तक की यात्रा
टीजर में एक ऐसे व्यक्ति की प्रेरणादायक यात्रा को दिखाया गया है जो आध्यात्मिक जीवन से होते हुए राजनीति के शिखर तक पहुंचता है। इसमें भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ लड़ाई, विचारधारात्मक संघर्ष और माफिया राज को खत्म करने के संकल्प की झलक मिलती है।

Full View

दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक, प्रभावशाली संवाद और तेज रफ्तार विजुअल्स टीज़र को बेहद आकर्षक बनाते हैं। टीजर में राजनीति की साजिशों और चरित्र के भीतरी-गहरे संघर्षों को दिखाया गया है, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है।

कब रिलीज होगी 'अजेय'?
फिल्म का संगीत मीट ब्रदर्स ने तैयार किया है और इसे सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले रिलीज़ किया जाएगा। गायक सोनू निगम, बी प्राक और मीका सिंह जैसे बड़े नामों ने इस फिल्म के लिए गाने गाए हैं।

‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ दुनियाभर में 1 अगस्त 2025 को रिलीज़ होगी।

Tags:    

Similar News