Shilpa: शिल्पा शेट्टी ने ₹60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मेरा नाम जोड़ना पूरी तरह बेबुनियाद है'

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने ₹60 करोड़ के कथित धोखाधड़ी मामले पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ आरोप बेबुनियाद हैं और उनका इस कंपनी से केवल पेशेवर संबंध था।

Updated On 2025-12-19 15:44:00 IST

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने ₹60 करोड़ के कथित धोखाधड़ी मामले पर तोड़ी चुप्पी (Photo- Instagram)

Shilpa Shetty 60 crore fraud case: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने ₹60 करोड़ के कथित धोखाधड़ी मामले में अपने खिलाफ लगे आरोपों पर आधिकारिक बयान जारी किया है। शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा की बंद हो चुकी कंपनी 'बेस्ट डील प्राइवेट लिमिटेड' में निवेश को लेकर मुबंई के बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने कपल के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। शिल्पा ने इस मामले में उनका नाम घसीटे जाने पर आपत्ति जताई है और इसे बेबुनियाद बताया है। 

शिल्पा ने अपने आधिकारिक बयान में कहा-
"इस मामले से मेरा नाम जोड़ने के निराधार प्रयास से मुझे गहरा दुख हुआ है। कंपनी के साथ मेरा संबंध केवल गैर-कार्यकारी क्षमता में था, इसके संचालन, वित्त, निर्णय लेने या किसी भी हस्ताक्षर प्राधिकरण में मेरी कोई भूमिका नहीं थी। वास्तव में, कई अन्य सार्वजनिक हस्तियों की तरह, मैंने पेशेवर क्षमता में होम शॉपिंग चैनल के लिए कुछ उत्पादों का विज्ञापन किया था, जिसके लिए मुझे अभी तक भुगतान नहीं मिला है।"


अभिनेत्री ने आगे कहा, “मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि हमने परिवार के रूप में कंपनी को लगभग 20 करोड़ रुपये का लोन दिया है और यह राशि अभी तक चुकाई नहीं गई है। लगभग 9 साल की अस्पष्ट देरी के बाद मुझ पर आपराधिक दायित्व थोपने का यह प्रयास कानूनी रूप से निराधार और कानून के सिद्धांतों के विपरीत है।”

शिल्पा ने अपने बयान में भगवद गीता का हवाला देते हुए कहा, “अधर्म के खिलाफ खड़े न होना भी अधर्म है।” उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में क्वाशिंग पिटीशन दायर कर रखी है और न्याय प्रक्रिया में उनका पूरा भरोसा है। साथ ही मीडिया से आग्रह किया कि वे तथ्यों की पुष्टि करके ही रिपोर्ट करें।

क्या है मामला और क्यों आया शिल्पा का नाम

यह मामला 14 अगस्त को जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया। मुम्बई के कारोबारी दीपक कोठारी ने आरोप लगाया कि शिल्पा और राज कुंद्रा ने 2015 से 2023 के बीच निवेश और लोन के लिए दिए गए लगभग ₹60 करोड़ को व्यक्तिगत लाभ के लिए इस्तेमाल किया। उस समय यह कपल Best Deal TV के 87.6% शेयर नियंत्रित करता था।

शिल्पा ने सितंबर 2016 में कंपनी से निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया था। 2017 में अन्य अनुबंधों पर डिफॉल्ट होने के कारण कंपनी के खिलाफ दिवालियापन की प्रक्रिया भी शुरू हुई थी। इसके अलावा, इस साल रिद्धि सिद्धि बुलियंस के मैनेजिंग डायरेक्टर ने भी शिल्पा और राज पर सोने की स्कीम में निवेशक को धोखा देने का आरोप लगाया।

इसके अलावा राज कुंद्रा को 2021 में एक एडल्ट कंटेंट मामले में गिरफ्तार किया गया था, बाद में उन्हें जमानत मिली। वर्तमान में वे बिटकॉइन धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच का सामना कर रहे हैं।


Tags:    

Similar News