Kareena Kapoor Video: समोसा देखकर खुद को रोक नहीं पाईं करीना, करण बोले- 'तुम मेरी कार्बी डॉल हो'

Kareena Kapoor Video: एक्ट्रेस करीना कपूर ने तैमूर के स्कूल फंक्शन में जो किया, उसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। देखिए उनका समोसा खाते हुए वीडियो।

Updated On 2025-12-19 13:16:00 IST

एक्ट्रेस करीना कपूर (Image: viralbhayani)

Kareena Kapoor: अक्सर लोग सोचते हैं कि, सेलिब्रिटी डाइट का इतना ध्यान रखते होंगे कि बाहार जाकर कुछ नहीं खाते होंगे। जो लोग ऐसा सोचकर खुद को भी बाहर खाने से रोकते हैं। उन्हें इस वीडियो को जरूर देखना चाहिए। दरअसल, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल डे फंक्शन हुआ था। जहां पर करीना के दोनों बच्चे पढ़ाई करते हैं। इसलिए वो भी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ पहुंची और समोसा देखते ही खुद को रोक नहीं पाईं।

बता दें, करण जौहर ने इस खास मोमेंट को कैमरे में कैद कर लिया। जिसके बाद से करीना का समोसा खाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगा। इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि, करीना खूब मजे लेकर समोसा खाती हुईं नजर आ रही हैं।

बेटे को सपोर्ट करने पहुंची करीना ने क्या पहना

एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने बेटों को सपोर्ट करने के लिए स्कूल फंक्शन में पहुंचीं थीं। इस दौरान उन्होंने डार्क पिंक शर्ट और ब्लू डेनिम पहना हुआ था । उनके साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर भी थीं, जो हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत और सिंपल लग रही थीं।

करीना को समोसा खते देख फैंस क्या बोले

जैसे ही सोशल मीडिया पर करीना कपूर का समोसा खते हुए वीडिया वायरल हुआ, वैसे ही फैंस मुस्कुराते हुए कहना लगे कि, 'अमीरों का समोसा।' है। वहीं दूसरा बोलने लगा कि, अब तो इन्हें देखकर ज्यादातर लोग समोसा खाने लगेंगे।

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में कौन-कौन आया था

इस खास मौके पर एक्ट्रेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर के अलावा करण जौहर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, गौरी खान और तमाम सेलिब्रिटीज ने शिरकत की थी।

अंबीनी के स्कून को मिला नौवां स्थान

इस साल की शुरुआत में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) को इंटरनेशनल बैकलॉरिएट डिप्लोमा प्रोग्राम 2025 के आधार पर दुनिया भर में नौवां स्थान मिला है। इस ग्लोबल टॉप 10 सूची में शामिल होने वाला DAIS भारत का इकलौता स्कूल है।

Tags:    

Similar News