Paras Chhabra: शेफाली के निधन के बाद पराग ने क्यों टहलाया अपना कुत्ता? पारस छाबड़ा ने बताई दिल छू लेने वाली वजह; जानें

शेफाली जरीवाला के निधन के दिन पराग त्यागी के अपने कुत्ते को बाहर टहलाने का वीडियो वायरल हुआ, जिस पर सोशल मीडिया में कई सवाल उठे। अब पारस छाबड़ा ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

Updated On 2025-07-05 13:13:00 IST

Paras Chhabra: बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला के निधन की खबर ने सभी को झकझोर दिया। 27 जून को शेफाली ने अंतिम सांस ली, और उसी दिन उनके पति पराग त्यागी का अपने पालतू कुत्ते को बाहर टहलाते हुए एक वीडियो वायरल हो गया, जिस पर पैपराजी और सोशल मीडिया यूज़र्स ने सवाल उठाए।

अब इस पर अभिनेता पारस छाबड़ा, जो शेफाली के करीबी दोस्त भी हैं, का बयान सामने आया है और उन्होंने पराग की भावना का बचाव किया है।

एक मीडिया संस्थान से बातचीत में पारस ने कहा, “शेफाली और पराग अपने पालतू जानवर को बिल्कुल परिवार की तरह मानते थे। एक घर में तीन सदस्य थे – शेफाली, पराग और उनका डॉग। अब जब उनमें से एक चला गया, तो ऐसे में पराग की हालत समझना जरूरी है। वो उस डॉग को और करीब रखना चाहते हैं क्योंकि उसमें भी शेफाली की यादें हैं। डर और अकेलेपन की भावना बहुत गहरी होती है।”

पारस ने आगे कहा कि उनका डॉग उम्रदराज है और उसे अच्छी तरह दिखाई भी नहीं देता। ऐसे में उसकी देखभाल और ज़िम्मेदारी अब और बढ़ गई है। उन्होंने कहा, “डॉग्स बहुत संवेदनशील होते हैं। उन्हें भी एहसास होता है कि घर में कुछ ठीक नहीं है। वो भी शेफाली के जाने से बहुत परेशान है।”

पैपराजी पर नाराज़गी  

शेफाली के निधन के बाद जब पारस उनके घर पहुंचे तो बाहर मौजूद मीडिया पर नाराज़ हो गए। एक वायरल क्लिप में देखा गया कि उन्होंने पैपराज़ी को फटकारते हुए कहा, "जो आपने कुत्तों वाली न्यूज बनाई है ना, बहुत ही बेकार बात है ये। जो भी कुत्ते को लेकर घूम रहा है सुबह-सुबह, क्या करे वो बंदा? बहुत ही बेकार न्यूज करते हो आप लोग।”





काजल सोम 

Similar News