कौन थे अनुनय सूद?: मिलियन फॉलोअर्स, लग्जरी लाइफ, करोड़ों की नेट वर्थ वाले इन्फ्लूएंसर की 32 की उम्र में मौत
दुबई में रहने वाले मशहूर भारतीय ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का 32 साल की उम्र में निधन हो गया। अनुनय के सोशल मीडिया पर मिलियन्स में फॉलोअर्स हैं। जानिए उनके बारे में।
भारतीय ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का 32 की उम्र में निधन
Who was Anunay Sood: दुबई में रहने वाले भारतीय ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद (Anunay Sood) के निधन की खबर ने सोशल मीडिया पर सभी को झकझोर कर रख दिया है। सिर्फ 32 साल की उम्र में उनका यूं अचानक जाना उनके फैंस और फॉलोअर्स के लिए किसी सदमे से कम नहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुनय का निधन लास वेगास (अमेरिका) में हुआ, हालांकि उनकी मौत का कारण अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। अनुनय सोशल मीडिया की दुनिया के चमकता सितारा थे। अपने ट्रैवल इन्फ्लूएंस कंटेट से उन्होंने इंटरनेट जगत में पहचान बनाई थी।
कौन थे अनुनय सूद?
अनुनय सूद एक भारतीय ट्रैवल इन्फ्लुएंसर थे जिन्होंने अपने शानदार कंटेंट और ड्रोन फोटोग्राफी के ज़रिए सोशल मीडिया पर एक अलग पहचान बनाई। इंस्टाग्राम पर उनके 1.4 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर करीब 3.8 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।
उनकी वीडियोज़ में खूबसूरत नज़ारे, एडवेंचर और कहानी कहने का एक खास अंदाज़ झलकता था। यही वजह थी कि वे लगातार तीन साल- 2022, 2023 और 2024 तक फोर्ब्स इंडियाज़ टॉप 10 डिजिटल स्टार्स की सूची में शामिल रहे।
परिवार और निजी जीवन
अनुनय सूद के पिता का नाम राहुल सूद कुठियाला और मां का नाम रीतु सूद है। उनकी दो बहनें हैं- राचिता सूद और इशिता सूद। वे अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रहीं ब्रिंदा शर्मा से सगाई कर चुके थे, जो खुद भी ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर हैं।
पढ़ाई और करियर
दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा से पढ़ाई करने के बाद अनुनय ने एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में स्नातक किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपनी जुनून को पेशे में बदलने का फैसला किया।
उन्होंने शुरुआत में अपने यात्राओं को डॉक्युमेंट करना शुरू किया- हिमाचल प्रदेश के स्पीति और चंद्रताल की ट्रिप उनके शुरुआती व्लॉग्स में शामिल थे। वहीं से उनकी ट्रैवल जर्नी ने रफ्तार पकड़ी। बाद में उन्होंने अपनी खुद की मार्केटिंग एजेंसी भी शुरू की थी।
करोड़ों की नेट वर्थ और लग्ज़री लाइफस्टाइल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुनय सूद की नेट वर्थ ₹7 से ₹10 करोड़ के बीच बताई जाती है। उनकी कमाई ट्रैवल इन्फ्लूएंसिंग कंटेंट के अलावा ब्रांड कोलैबोरेशन, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर ब्रैंडिंग ऐड, उनकी डिजिटल एजेंसी, और स्पॉन्सर्ड ट्रैवल प्रोजेक्ट्स से होती थी।
अनुनय लग्ज़री कारों और घड़ियों के शौकीन थे। उनके पास मर्सिडीज़-AMG, Ram 1500 TRX, और एक मॉडिफाइड थार जैसी गाड़ियां थीं।
निधन से कुछ दिन पहले अनुनय ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट लास वेगास से साझा की थी। उसी पोस्ट पर अब हजारों फैंस और साथी क्रिएटर्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए लोगों से इस कठिन समय में प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है।