Disha Patani Birthday: एक्ट्रेस दिशा पटनी ने जन्मदिन पर क्या पहना? अपनी खास दोस्त के साथ आईं नजर
बर्थडे गर्ल दिशा पटानी 33 साल की हो गई हैं. इस खास दिन पर वे अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ नजर आई हैं। देखिए उनका खूबसूरत लुक।
जब किसी स्टार का जन्मदिन आता है तो फैंस के लिए वो किसी त्योहार से कम नहीं होता और जब बात हो बॉलीवुड की ग्लैमरस दिवा दिशा पटानी की, तो उनके जन्मदिन पर हर किसी की नजर सिर्फ उनकी तस्वीरों और लुक पर ही टिकी होती है। आज एक्ट्रेस दिशा पटानी का बर्थडे है, वे 33 साल की हो चुकी हैं। इस खास मौके पर वो अपनी खास दोस्त एक्ट्रेस मॉनी रॉय के साथ मस्ती करती हुई नजर आईं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं।
गुलाबी ड्रेस में दिशा का खूबसूरत लुक
बर्थडे पर दिशा पटानी ने एक बेहद खूबसूरत गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी हुई थी, जो उन पर कमाल की लग रही थी। इस ड्रेस में दिशा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि स्टाइल और ग्रेस का नाम ही दिशा है। ड्रेस का फिटिंग और फ्लो दोनों ही उनके लुक को परफेक्ट बना रहे थे।अपने बर्थडे लुक में दिशा ने बालों को पूरी तरह खुला रखा, जो उनके चेहरे की मासूमियत और ग्लैमर दोनों को हाईलाइट कर रहा था। उन्होंने कोई हेवी मेकअप नहीं किया, बल्कि न्यूड टोन में हल्का-फुल्का मेकअप किया हुआ था।
छतरी पकड़ती हुई दिखाई दी दिशा
बर्थडे गर्ल के हाथों में जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही थी, वो थी छतरी। दिशा ने अपने आउटफिट के साथ एक छतरी कैरी की हुई थी, जो उनके स्टाइल को और भी खास बना रही थी। इसके अलावा, साथ ही उनके हाथ में जो फोन था, उसका कवर काफी यूनिक और स्टाइलिश नजर आ रहा था। दिशा का यह कैज़ुअल और ट्रेंडी लुक यंग फैन्स को जरूर इंस्पायर कर रहा है।
मॉनी रॉय के साथ दिखी खास बॉन्डिंग
बर्थडे के इस खास मौके पर दिशा पटानी मॉनी रॉय के साथ काफी खुश और मस्ती के मूड में नजर आईं। दोनों की दोस्ती अब बॉलीवुड में एक चर्चा का विषय बन चुकी है। मॉनी भी हमेशा की तरह स्टाइलिश दिख रही थीं और दोनों की कैमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया।
एक्ट्रेस दिशा पटानी का बर्थडे लुक इस बात का उदाहरण है कि, सादगी में भी ग्लैमर छुपा होता है। उन्होंने जिस तरह से पिंक ड्रेस, खुले बाल और कम एक्सेसरीज के साथ अपने खास दिन को स्टाइलिश बनाया, वो फैशन के दीवानों के लिए किसी ट्रेंड से कम नहीं है।