The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री ने क्यों बदला 'द दिल्ली फाइल्स' का नाम? अब 'द बंगाल फाइल्स' होगी रिलीज, जानें तारीख
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी आगामी फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' का टाइटल बदल दिया है। अब यह फिल्म 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' के नाम से जानी जाएगी। जानिए रिलीज डेट।
The Bengal Files: बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले ‘द दिल्ली फाइल्स’ के नाम से जानी जा रही इस फिल्म का नाम बदलकर अब ‘द बंगाल फाइल्स’ कर दिया गया है। इसकी घोषणा विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए की।
दरअसल, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए टाइटल बदलाव की जानकारी दी। पोस्टर में फिल्म का नया नाम “The Bengal Files: Right to Life” बताया गया है। साथ ही उन्होंने फिल्म के टीज़र और रिलीज़ डेट की भी घोषणा की।
विवेक अग्निहोत्री ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि 'द दिल्ली फाइल्स' अब 'द बंगाल फाइल्स' हो गई है। टीज़र इस गुरुवार, 12 जून 2025 को दोपहर 12 बजे आएगा। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
क्यों बदला गया फिल्म का नाम?
विवेक अग्निहोत्री ने एक मीडिया संस्थान के साथ बातचीत में इस टाइटल परिवर्तन के पीछे की वजह बताई है। उन्होंने कहा, "यह फिल्म पूरी तरह बंगाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है। शुरुआत में हमने इसे दो भागों में बनाने का विचार किया था पहला 'द दिल्ली फाइल्स' और दूसरा 'द बंगाल फाइल्स'। लेकिन जैसे-जैसे रिसर्च और स्क्रिप्टिंग आगे बढ़ी, लोगों की प्रतिक्रिया से लगा कि फिल्म का असली टाइटल 'द बंगाल फाइल्स' ही होना चाहिए। एक ऑनलाइन सर्वे में 99 प्रतिशत लोगों ने भी यही सुझाव दिया, इसलिए हमने टाइटल बदलने का फैसला किया।"
उन्होंने आगे यह भी संकेत दिया कि दूसरे भाग का नाम भी बदला जा सकता है, लेकिन पहले 'द बंगाल फाइल्स' को रिलीज़ किया जाएगा।
किस पर आधारित है 'द बंगाल फाइल्स' की कहानी
'द बंगाल फाइल्स' बंगाल में साल 1940 के दशक में हुए राजनीतिक फैसलों और उनके दूरगामी परिणामों, विशेषकर हिंदुओं के नरसंहार और सामाजिक विघटन पर आधारित एक पीरियड ड्रामा है। फिल्म एक डॉक्यू-फिक्शन स्टाइल में गंभीर विषयों को उठाएगी, जिसकी स्टोरी रियल इवेंट्स पर आधारित होगी। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और गोविंद नामदेव जैसे दिग्गज कलाकार शामिल होंगे। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी कर रही हैं।
काजल सोम