RCB की ऐतिहासिक जीत पर झूमे बॉलीवुड सेलेब्स: विराट कोहली को आमिर ने कहा 'परफेक्शनिस्ट'; रणवीर-विक्की का जश्न
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत से बॉलीवड सेलेब्स खुशी से झूम उठे हैं। तमाम सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की।
RCB ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता
RCB wins IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इतिहास रच दिया है। 18 सालों के लंबे इंतज़ार के बाद टीम ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती है, और इस जीत के बाद विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला।
अजय देवगन और रणवीर सिंह ने दी बधाई
अभिनेता अजय देवगन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर RCB का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "सालों से देख रहे थे और चीयर कर रहे थे... आखिरकार RCB ने इतिहास रच दिया। बधाई हो विराट कोहली और पूरी टीम को।"
वहीं रणवीर सिंह ने विराट और एबी डिविलियर्स की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "यही सबकुछ है" इसके साथ ही उन्होंने विराट को फील्ड पर भावुक होते हुए एक वीडियो शेयर कर लिखा, “One club player” और उन्हें टैग भी किया।
विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन का रिएक्शन
विक्की कौशल ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "18 साल" और विराट की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर करते हुए कहा, "जिस इंसान ने खेल को सब कुछ दिया... ये जीत बहुत पहले मिलनी चाहिए थी!"
कार्तिक आर्यन ने विराट के इमोशनल मोमेंट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आखिरकार Jersey No. 18 ने 18 सालों बाद ट्रॉफी जीत ही ली।"
अल्लू अर्जुन के बेटे की भावुक प्रतिक्रिया
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने बेटे अयान का वीडियो शेयर किया जिसमें वह टीवी के सामने लेटे हुए विराट और अनुष्का के गले मिलने पर भावुक हो जाते हैं। अयान खुद पर पानी डालते हुए चिल्लाते हैं, '18 साल।'
आमिर खान ने विराट को बताया परफेक्शनिस्ट
मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में पहुंचे अभिनेता आमिर खान से जब पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने पूछा कि क्रिकेट में उनका परफेक्शनिस्ट कौन है, तो आमिर ने कहा, "मुझे तो पहले सचिन लगते थे परफेक्शनिस्ट, अब विराट लगते हैं।"
RCB की जीत की कहानी
फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर 190/9 रन बनाए और शानदार प्रदर्शन से ट्रॉफी अपने नाम की। मैच के अंत में विराट कोहली अपनी भावनाएं रोक नहीं पाए और आंसुओं में झलकते हुए कैमरे में कैद हुए। अनुष्का शर्मा से गले मिलते हुए उनका यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।