विक्रांत मैसी के बेटे का नहीं है कोई धर्म!: मां सिख, पिता ईसाई; पर खुद एक्टर का नहीं किसी धर्म से वास्ता
अभिनेता विक्रांत मैसी ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने बेटे वर्दान के जन्म प्रमाणपत्र में 'धर्म' का कॉलम खाली छोड़ दिया है। उनका कहना है कि वह अपने बेटे को किसी भी धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव करना नहीं सिखाना चाहते।
अभिनेता विक्रांत मैसी
Vikrant Massey: बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी न सिर्फ अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अपने निजी विचारों और जीवन मूल्यों को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट पर धर्म और अपने बेटे वर्दान के जन्म प्रमाणपत्र को लेकर एक अहम खुलासा किया, जिससे लोग काफी प्रभावित हुए हैं।
विक्रांत ने बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने अपने बेटे वर्दान के जन्म प्रमाणपत्र में ‘धर्म’ वाला कॉलम खाली छोड़ दिया है। उन्होंने साफ कहा कि वे नहीं चाहते कि उनका बच्चा किसी के साथ उसके धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव करे।
बेटे के धर्म को लेकर विक्रांत ने कही ये बात
विक्रांत ने कहा, "बेटे के जन्म प्रमाणपत्र में जब सरकार से डॉक्यूमेंट आया, तो हमने धर्म के कॉलम में डैश लगा दिया। सरकार आपको मजबूर नहीं करती कि आपको कुछ लिखना ही पड़े। ये पूरी तरह से आपकी मर्जी पर निर्भर करता है।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे बहुत दुख होगा अगर मेरा बेटा किसी व्यक्ति को उसके धर्म या रीति-रिवाज़ों के आधार पर जज करे। मैं उसे इस सोच के साथ बड़ा नहीं कर रहा हूं।"
धर्म पर विक्रांत का नजरिया
विक्रांत मैसी ने यह भी बताया कि उनके परिवार में अलग-अलग धार्म के लोग बसते हैं- उनके पिता ईसाई हैं, मां सिख हैं और भाई ने 17 साल की उम्र में इस्लाम धर्म अपना लिया था। वहीं उनकी पत्नी शीतल ठाकुर राजपूत ठाकुर परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
अपने निजी विचार साझा करते हुए विक्रांत बोले, "मेरे घर में हर तरह के धर्म के लोग मिलेंगे। मैं खुद मंदिर भी जाता हूं, गुरुद्वारे भी और दरगाह भी। मुझे इन सब से शांति मिलती है। मेरे लिए धर्म एक जीवनशैली है, लेकिन मैं किसी एक धर्म से नहीं जुड़ा हूं।"
बेटे के जन्म के बाद विक्रांत और शीतल ने एक पारंपरिक नामकरण समारोह भी रखा, जिसमें वर्दान नाम चुना गया। बेटे के जन्म के बाद विक्रांत ने फिल्मों से कुछ समय का ब्रेक लिया ताकि वे अपने परिवार और नवजात बच्चे के साथ समय बिता सकें।