Vikram Bhatt: विक्रम भट्ट ने मां को किया याद, श्लोक के साथ लिखी भावुक श्रद्धांजलि

फिल्ममेकर विक्रम भट्ट की मां वर्षा भट्ट का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। बेटे ने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर साझा करते हुए श्लोक के साथ भावुक श्रद्धांजलि दी।

By :  Desk
Updated On 2025-09-08 11:21:00 IST

विक्रम भट्ट ने मां के निधन पर लिखा भावुक नोट।

Vikram Bhatt: फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट की मां वर्षा भट्ट का 6 सितंबर 2025 को 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। रविवार को विक्रम भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां की एक पुरानी तस्वीर साझा की और उनके लिए एक भावुक पोस्ट लिखी।

विक्रम ने लिखा, “मेरी मां, वर्षा भट्ट, का 6 सितंबर 2025 की सुबह निधन हो गया। वह पिछले कुछ महीनों से दर्द में थीं, और मुझे यकीन है कि अब वह बेहतर जगह पर हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, “दुख चक्रीय होता है। शुरुआत में यह इतना लगातार होता है कि ऐसा लगता है जैसे सीने में एक अंतहीन सिसकी अटकी हुई है, जो आपको अपनी गिरफ्त से मुक्त करने को तैयार नहीं है। धीरे-धीरे उस सिसकी में विराम आता है और राहत का एक पल मिलता है। लेकिन फिर वही दुःख और भी गहरा होकर लौटता है। मुझे पता है कि समय के साथ यह दूरी बढ़ेगी और शायद घाव भरेंगे, लेकिन मेरे लिए वह समय अभी नहीं आया है।”

मां के लिए की प्रार्थना

विक्रम ने अपनी पोस्ट में मां के लिए संस्कृत श्लोक लिखकर श्रद्धांजलि दी और कहा कि सभी लोग उनके लिए प्रार्थना करें। उन्होंने लिखा, यदि आपको यह पोस्ट मिले, तो उनके लिए प्रार्थना ज़रूर करें क्योंकि यह उनकी प्रार्थना सभा है। ओम शांति।

फिल्म इंडस्ट्री से रहा गहरा नाता

बता दे कि वर्षा भट्ट, मशहूर सिनेमैटोग्राफर प्रवीण भट्ट की पत्नी थीं। विक्रम ने भी फिल्म इंडस्ट्री में निर्देशक मुकुल आनंद की फिल्म 'कानून क्या करेगा' से असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद उन्होंने 'गुलाम', 'राज़', '1920', और 'हॉन्टेड 3डी' जैसी फिल्मों से खुद को एक सफल निर्देशक के रूप में स्थापित किया।

विक्रम की इस पोस्ट पर कई फिल्मी सितारों और प्रशंसकों ने दुख जताते हुए उन्हें हिम्मत दी है।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News