विजय देवरकोंडा की जुबान फिसली!: आदिवासी समुदाय पर बयान के बाद SC/ST एक्ट में केस दर्ज, जानें क्या कहा था?

साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के खिलाफ जनजातीय समुदाय की भावनाएं आहत करने के आरोप में SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। यह मामला फिल्म 'रेट्रो' के प्री-रिलीज़ इवेंट से जुड़ा है।

Updated On 2025-06-22 22:21:00 IST

विजय देवरकोंडा के खिलाफ SC/ST एक्ट में FIR दर्ज

Vijay Deverakonda FIR: तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा एक बार फिर विवादों में हैं। फिल्म 'रेट्रो' के प्री-रिलीज़ इवेंट के दौरान आदिवासी समुदाय को लेकर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी के चलते अब उनके खिलाफ एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस विवाद की शुरुआत 26 अप्रैल को हुई, जब हैदराबाद में आयोजित फिल्म रेट्रो के एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान विजय देवरकोंडा ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तुलना 500 साल पुराने आदिवासी युद्धों से कर दी थी।

आदिवासी समाज को अपमानित करने का आरोप

शिकायत जनजातीय समुदाय की संयुक्त समिति के अध्यक्ष अशोक राठौड़ ने दर्ज कराई है। जिसमें आरोप लगाया गया कि देवरकोंडा की टिप्पणी से आदिवासी समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और उन्हें आतंकियों से तुलना कर अपमानित किया गया है।

पीटीआई ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि अभिनेता की टिप्पणी अप्रैल में हुई थी, लेकिन एफआईआर 17 जून को दर्ज की गई है।'

विजय देवरकोंडा ने मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद विजय देवरकोंडा ने 3 मई को अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी करते हुए माफी मांगी। उन्होंने लिखा, ''मेरी किसी भी टिप्पणी से किसी समुदाय को ठेस पहुंचाना मेरा इरादा कभी नहीं था, विशेषकर हमारे आदिवासी भाइयों-बहनों को, जिनका मैं सम्मान करता हूं।''


विजय ने स्पष्ट किया कि उन्होंने 'जनजाति' शब्द का उपयोग ऐतिहासिक और वैश्विक संदर्भ में किया था, न कि भारत में वर्गीकृत अनुसूचित जनजातियों के संदर्भ में।

फिल्म 'किंगडम' में नजर आएंगे विजय देवरकोंडा

विजय अब अपनी अगली फिल्म 'किंगडम' की रिलीज़ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म अब 30 मई की बजाय 4 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Tags:    

Similar News