Katrina Kaif: कैटरीना के बर्थडे पर विक्की कौशल का रोमांटिक पोस्ट, देखें अनदेखी तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ 16 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मना रही है। इस मौके पर विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना के लिए एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया।
विक्की कौशल ने वाइफ कैटरीना कैफ के बर्थडे पर शेयर की तस्वीरें
Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ 16 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिम मना रही हैं। बॉलीवुड सितारों से लेकर उन्हें चाहने वाले फैंस एक्ट्रेस को बधाइयां दे रहे हैं। इसी बीच विक्की कौशल एक बार फिर अपनी लेडी लव को बर्थडे विश कर फैंस का दिल जीत रहे हैं। कैटरीना के बर्थडे पर उनके पति विक्की कौशल ने एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर कर इस मौके को और भी खास बना दिया।
विक्की ने शेयर कीं कैटरीना की अनदेखी तस्वीरें
विक्की कौशल ने अपने पोस्ट में कैटरीना के साथ चार खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में कैटरीना कुछ अतरंगी अंदाज में दिख रही हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों का रोमांटिक पल नजर आ रहा है। तीसरी फोटो में दोनों किसी खूबसूरत लोकेशन पर संगीत का आनंद ले रहे हैं।
वहीं आखिरी तस्वीर में कैटरीना समुद्र किनारे सनसेट के समय में दिख रही हैं। इस पोस्ट के साथ विक्की ने कैप्शन में लिखा- "हेलो बर्थडे गर्ल, आई लव यू।"
फैंस ने केमेस्ट्री की तारीफ की
पोस्ट सामने आते ही फैंस का प्यार उमड़ पड़ा। एक फैन ने लिखा, “डियर विक्की कौशल, अपने क्रश से शादी करने का एहसास कैसा होता है?” वहीं एक अन्य ने कहा, “चार तस्वीरें काफी नहीं हैं, हमें 20 और चाहिए! इस लव स्टोरी की हर झलक चाहिए।” एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “इतनी प्यारी जोड़ी को देखकर दिल खुश हो गया।”
विक्की कौशल- कैटरीना कैफ की लव स्टोरी
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की लव स्टोरी की शुरुआत 2018 में 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड से मानी जाती है, जहां कैटरीना ने मजाक में कहा था कि वो विक्की के साथ स्क्रीन पर अच्छी लगेंगी। जब विक्की को यह बात शो में पता चली, तो उनके रिएक्शन ने सबका दिल जीत लिया।
हालांकि, इनकी असल मुलाकात निर्देशक जोया अख्तर की एक पार्टी में हुई थी, जहां दोनों ने पहली बार एक-दूसरे से बातचीत की। यहीं से दोनों के बीच की केमिस्ट्री और भी गहरी होती चली गई और दिसंबर 2021 में राजस्थान में एक आलीशान समारोह में दोनों ने शादी रचा ली।