Vash Level 2 OTT Release: OTT पर आ रही है ‘वश लेवल 2’; जानिए कब और कहां देख पाएंगे यह हॉरर फिल्म

गुजराती हॉरर फिल्म 'वश लेवल 2' अब OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो चुकी है। जानिए फिल्म की रिलीज़ डेट, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और कहानी के बारे में पूरी डिटेल।

By :  Desk
Updated On 2025-10-23 19:50:00 IST

जानकी बोडीवाला, हितू कनोडिया और हितेन कुमार की ‘वश लेवल 2’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है।

Vash Level 2 OTT Release: साल 2023 की हिट गुजराती फिल्म वश का सीक्वल ‘वश लेवल 2’ अब OTT पर देखने को उपलब्ध है। इस फिल्म ने थिएटर में रिलीज़ के बाद दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से जबरदस्त रिस्पॉन्स पाया।

दरअसल फिल्म का हिंदी डब वर्जन ‘वश विवश लेवल 2’ के नाम से 27 अगस्त 2025 को रिलीज़ हुआ था। अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर गुजराती और हिंदी दोनों भाषाओं में स्ट्रीम हो रही है, जिससे हॉरर और थ्रिल का अनुभव घर बैठे लिया जा सकता है।

इसकी जानकारी नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का डरावना ट्रेलर शेयर करते हुए दी। पोस्ट में लिखा, राक्षस जो कहेगा, वो सबको करना ही पड़ेगा। वश लेवल 2 देखें, अभी नेटफ्लिक्स पर।”

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी पहले पार्ट की तरह ही सुपरनैचुरल घटनाओं पर आधारित है। इसमें अथर्व (हितू कनोडिया) को फिर से पुराने काले जादूगर प्रताप (हितेन कुमार) का सामना करना पड़ता है। इस बार कहानी एक गर्ल्स अकादमी पर केंद्रित है, जहां छात्राएं अचानक अजीब तरह से बर्ताव करने लगती हैं।

अथर्व को अपनी बेटी आर्या (जानकी बोडीवाला) को बचाने और स्कूल में फैले रहस्य और जादू का मुकाबला करने का जिम्मा उठाना पड़ता है। फिल्म में डर, सस्पेंस और रहस्य का ऐसा मिश्रण है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है।

फिल्म के बारे में  

कास्ट की बात करें तो जानकी बोडीवाला, हितू कनोडिया और हितेन कुमार ने लीड रोल निभाए हैं। मोनल गज्जर, विश्व रावल, प्रेम गढ़वी, चेतन दैया और हेंसी बापट ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं। खासकर जानकी और हितू की केमिस्ट्री और इंटेंस सीन को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है।

फिल्म को कृष्णदेव याग्निक ने डायरेक्ट और लिखा है, जबकि प्रोड्यूसर के तौर पर कल्पेश सोनी और क्रुणाल सोनी हैं। यह फिल्म के एस एंटरटेनमेंट स्टूडियो, पटेल प्रोसेसिंग स्टूडियो, अनंता बिजनेसकॉर्प और बिग बॉक्स सीरीज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाई गई है।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News