'रंगीला' के 30 साल पूरे: उर्मिला मातोंडकर ने डांस वीडियो से मनाया जश्न, शेयर किया इमोशनल नोट

उर्मिला मातोंडकर ने फिल्म ‘रंगीला’ के 30 साल पूरे होने पर डांस वीडियो शेयर कर इमोशनल नोट लिखा। देखें वीडियो।

By :  Desk
Updated On 2025-09-08 14:36:00 IST

उर्मिला मातोंडकर ने ‘रंगीला’ के 30 साल पूरे होने पर मनाया जश्न।

Urmila Matondkar: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘रंगीला’ के 30 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर खास अंदाज में जश्न मनाया। इस मौके पर उन्होंने फिल्म के पॉपुलर गाने ‘रंगीला रे’ पर डांस वीडियो शेयर किया और एक इमोशनल नोट भी लिखा, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

उर्मिला का इमोशनल पोस्ट

उर्मिला मातोंडकर ने अपने इंस्टाग्राम पर डांस का वीडियो शेयर कर लिखा, ‘रंगीला’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक एहसास है। यह फिल्म सपनों, महत्वाकांक्षा, संघर्ष, त्याग और जीवन के उत्सव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि फिल्म का हर सीन दर्शकों के दिलों को छूता है और हर गाना भारतीय कला और नवरस का जश्न मनाता है।

उन्होंने आगे लिखा, “आज से 30 साल पहले ‘रंगीला’ आप सबकी हो गई थी। यह आज भी आपको उसी पल में वापस ले जाती है, जब आपने इसे पहली बार देखा और इसके जादू से प्यार कर बैठे।”

दर्शकों पर आज भी बरकरार है जादू

गौरतलब है कि ‘रंगीला’ उर्मिला मातोंडकर के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई थी। इस फिल्म की सफलता ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। खासकर ‘रंगीला रे’ और ‘तन्हा तन्हा’ जैसे गाने आज भी उतने ही हिट हैं जितने रिलीज़ के वक्त थे।

फिल्म के बारे में

बता दें कि यह फिल्म 8 सितंबर, 1995 को रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था। इस फिल्म ने न सिर्फ उर्मिला के करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया बल्कि उन्हें इंडस्ट्री में ‘रंगीला गर्ल’ का खिताब भी दिलाया।

फिल्म में आमिर खान और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि ए.आर. रहमान का म्यूजिक आज भी फैंस को झूमने पर मजबूर कर देता है।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News