Uorfi Video: सूजे होंठ, फूले गाल, सर्जरी के बाद उर्फी जावेद का चेहरा हो गया अजीब!

अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इसबार उनका एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है जिसमें उनकी शकल सूजी हुई दिख रही है।

Updated On 2025-07-22 19:18:00 IST

उर्फी जावेद का वीडियो 

Uorfi Javed Video: अपने यूनीक फैशन सेंस के लिए मशहूर सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह अपने ड्रेसिंग सेंस नहीं बल्कि सूजे हुए चेहरे की वजह से। दरअसल हाल ही में उर्फी ने अपने होंठों के फिलर हटाने की सर्जरी करवाई है जिसके बाद सूजे हुए चेहरे के साथ उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया। 

इसपर ट्रोल होने के बावजूद उर्फी ने नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने चेहरे को बिना किसी फिल्टर या शर्म के कैमरे के सामने दिखाती नजर आईं। अब फैन्स उनके कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

वीडियो में दिखा उर्फी अजीब चेहरा
उर्फी ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने सूजे हुए चेहरे के साथ कुछ बातचीत कर रही हैं। उनकी बहन मजाक में पूछती हैं, “तुम कुछ बोल पा रही हो?” इस पर उर्फी मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं, “हां!”

नेटिज़न्स ने की तारीफ
वीडियो पोस्ट होते ही हजारों लाइक्स और व्यूज़ मिलने लगे। लोगों ने उनकी तारीफ भी की। एक यूज़र ने लिखा, "जैसा भी हो, इस तरह सबके सामने आने के लिए हिम्मत चाहिए।" वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट किया, "मुझे भी जिंदगी में ऐसा कॉन्फिडेंस चाहिए।"

उर्फी ने हटवाए अपने लिप फिलर्स
रविवार को उर्फी ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वह पिछले 9 सालों से लिप फिलर का इस्तेमाल कर रही थीं, लेकिन अब उन्हें हटवाने का फैसला लिया क्योंकि वे गलत जगह पर बैठ गए थे और चेहरा असंतुलित लग रहा था।

वीडियो में उर्फी का चेहरा धीरे-धीरे काफी सूजा और लाल होता दिखा, जिससे साफ समझ आता है कि ये प्रक्रिया तकलीफदेह रही होगी।

वर्क फ्रंट
उर्फी को हाल ही में रियलिटी शो ‘The Traitors’ में देखा गया था, जहां उन्होंने निकिता लूथर के साथ मिलकर जीत हासिल की और ₹70 लाख की इनामी राशि अपने नाम की।

Tags:    

Similar News