Unni Mukundan: उन्नी मुकुंदन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, अभिनेता ने फैंस को दी चेतावनी; कहा- 'किसी लिंक पर न करें क्लिक'
मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। अब अभिनेता ने फेसबुक पर पोस्ट के जरिए अपने फैंस को सतर्क किया है। आइए जानते हैं एक्टर ने फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा।
Unni Mukundan: मलयालम फिल्मों के चर्चित अभिनेता उन्नी मुकुंदन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है। अभिनेता ने खुद फेसबुक के ज़रिए यह जानकारी दी और फैंस से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और अकाउंट से आई किसी भी सामग्री पर भरोसा न करें।
उन्नी मुकुंदन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “महत्वपूर्ण सूचना। मेरा ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट @iamunnimukundan हैक हो गया है। उस अकाउंट से आने वाले सभी अपडेट, डीएम, स्टोरी या कंटेंट मेरे नहीं हैं। उन्हें हैकर्स द्वारा पोस्ट किया जा रहा है।”
आगे उन्नी ने लिखा, "कृपया इस समय उस अकाउंट से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया में शामिल न हों, किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें या व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें। हम समस्या को हल करने के लिए संबंधित टीमों के साथ काम कर रहे हैं। मैं आपको सत्यापित चैनलों के माध्यम से सभी जानकारी देता रहूंगा। आपके समर्थन और सावधानी के लिए धन्यवाद।"
फैंस ने जाहिर की चिंता
उन्नी की इस पोस्ट पर फैंस ने कमेंट कर अपनी चिंता जाहिर की और उन्हें अपने अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स और ईमेल को भी सिक्योर करने की सलाह दी।
एक फैन ने लिखा, “कृपया अपने सभी अकाउंट्स की सुरक्षा जांचें। इंस्टाग्राम, फेसबुक और ईमेल ये सब आपस में जुड़े होते हैं।”
एक अन्य फैन ने कहा, “हमारे प्रिय यूएम (Unni Mukundan), आप सुरक्षित रहें। उम्मीद है सब कुछ जल्द सामान्य हो जाएगा।”
उन्नी मुकुंदन का फिल्मी करियर
उन्नी मुकुंदन ने अपने करियर में कई मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। साल 2024 में आई उनकी फिल्म ‘मार्को’ को लेकर उन्हें काफी सुर्खियां मिलीं। फिल्म को जहां एक ओर हिंसा के लिए आलोचना मिली, वहीं इसकी स्टाइल और प्रस्तुति को सराहा भी गया। सैकनिल्क के मुताबिक, 'मार्को' ने वर्ल्डवाइड ₹102.55 करोड़ का बिजनेस किया था।
बता दें कि अभिनेता हाल ही में ‘गेट सेट बेबी’ में नजर आए थे और अब उनकी अगली फिल्म ‘मिंडियम परंजुम’ रिलीज के लिए तैयार है।
काजल सोम