Trisha Krishnan: 30 साल बड़े कमल हासन संग दिए इंटीमेट सीन, ट्रोल होने पर तृषा कृष्णन ने की सबकी बोलती बंद

हाल ही में कमल हासन और तृषा कृष्णन की अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' का प्री-रिलीज इवेंट हुआ, जिसमें तृषा ने फिल्म में कमल हासन के साथ रोमांस को लेकर आलोचनाओं के साथ-साथ कमल हासन और सिलंबरासन टीआर के साथ अपने रिश्ते पर भी खुलकर बात की।

Updated On 2025-05-23 13:11:00 IST

Trisha Krishnan: हाल ही में अभिनेत्री तृषा कृष्णन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान सेट पर काम करने के अनुभव और आलोचनाओ पर खुलकर बात की। तृषा ने कमल हासन को अपना गुरु बताते हुए कहा कि सेट पर उन्हें हमेशा एक सुरक्षित माहौल और सहजता महसूस होती है। बता दें कि फिल्म मणि रत्नम के निर्देशन में बनी है, जिसमें तृषा कृष्णन कमल हासन के साथ स्क्रीन पर रोमांस करती दिखाई दे रही हैं।

दरअसल, हाल ही में 'ठग लाइफ' का ट्रेलर जारी किया गया, जिसमें तृषा अपने से 30 साल बड़े एक्टर कमल हासन के साथ रोमांस करते हुए दिखाई दीं। जिसको लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया गया। अब इस पर एक्ट्रेस ने फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में खुलकर बात की और कहा कि वह हर तरह की प्रतिक्रिया के लिए तैयार थीं। लोग इस बारे में क्या बोल रहे हैं, इस बात से वह परेशान नहीं हैं।

Full View

तृषा ने इवेंट में बातचीत के दौरान कहा कि वह कमल हासन और सिलंबरासन टीआर को लंबे समय से जानती हैं, और इसलिए 'ठग लाइफ' के सेट पर काम करना उनके लिए बहुत सहज था। तृषा ने कहा, "कमल सर मेरे लिए हमेशा से गुरु रहे हैं। हमने कई सालों पहले फिल्म मनमाधन अंबू और थुंगा वनम में एक साथ काम किया था, और तब से लेकर अब तक वह मेरे लिए एक मार्गदर्शक रहे हैं। सिलंबरासन के साथ भी मेरे अच्छे संबंध हैं, क्योंकि हमने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है।"

तृषा ने की मणि रत्नम के निर्देशन की तारीफ 
मणि रत्नम के साथ काम करने पर तृषा ने कहा कि उनका अनुभव बेहद खास रहा है। उन्होंने कहा, "मणि सर के साथ काम करने के बाद मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं उनके साथ बड़ी हुई हूं। आयुथा एझुथु के बाद जब मैंने पोन्नियिन सेल्वन 1 और 2 की, तब मुझे मणि सर को और बेहतर तरीके से समझने का मौका मिला। हम दोनों अब एक-दूसरे को ज्यादा समझते हैं और हमारे बीच तालमेल बेहतरीन है। मणि सर के साथ काम करना हमेशा एक सीखने का अनुभव रहा है। मुझे सबसे बेहतरीन लोगों ने प्रशिक्षित किया है।"

'ठग लाइफ' के बारे में
'ठग लाइफ' फिल्म में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेल्वन, सान्या मल्होत्रा, जोजू जॉर्ज, नासर, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, रोहित सराफ और बाबूराज जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और दर्शकों को एक नई और रोमांचक कहानी देखने को मिलेगी।


काजल सोम 

Tags:    

Similar News