The Raja Saab Release: आ गई प्रभास की 'राजा साब' की रिलीज डेट, इस दिन थिएटर्स में लगेगा हॉरर-कॉमेडी का तड़का!
एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' इस साल रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज की तारीख सामने आई गई है जिसके लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं।
'द राजा साब' की रिलज डेट जारी
The Raja Saab Release: पिछले साल रिलीज हुई फिल्म कल्कि 2898 ए.डी. की सफलता के बाद प्रभास दोबारा स्क्रीन पर छाने को तैयार हैं। प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द राजा साब (The Raja Saab) को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है जिसकी रिलीज डेट फाइनली सामने आ गई है। पहले यह फिल्म अप्रैल 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन डेट टलने के बाद लंबे समय से नई तारीख को लेकर अटकलें चल रही थीं। अब आखिरकार मेकर्स ने रिलीज की आधिकारिक तारीख की घोषणा कर दी है।
रिलीज डेट का ऐलान
हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। निर्देशक मारुति ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "5 दिसंबर को बड़े परदे पर त्योहार जैसा जश्न होगा, जैसा हमने अपने डार्लिंग प्रभास को देखने का सपना देखा है। रोमांचक दिनों की शुरुआत हो गई है।"
फिल्म का टीजर 16 जून 2025 को रिलीज किया जाएगा, जिसकी उम्मीदें पहले से ही दर्शकों में चरम पर हैं। एक्टर प्रभास ने भी अपमने इंस्टाग्राम अकांउट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है।
ये सितारे आएंगे नजर
बता दें, इस फिल्म का निर्देशन मारुति ने किया है जो कई मशहूर साउथ फिल्मों के डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और ऋद्धि कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।
क्या है फिल्म की कहानी?
यह फिल्म पीपल्स मीडिया फैक्ट्री द्वारा प्रोड्यूस की गई है और इसे एक 'रोमांटिक मिस्ट्री हॉरर फिल्म' बताया जा रहा है। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज की जाएगी।