Tara Sutaria: विंटर वेडिंग के लिए एक्ट्रेस तारा का लहंगा रहेगा बेस्ट, देखिए डिजाइन
Tara Sutaria: एक्ट्रेस तारा सुतारिया का ब्लैक और गोल्डन लहंगा सर्दियों की शादी के लिए परफेक्ट है, जिसमें शाही अंदाज और मॉडर्न स्टाइल का खूबसूरत संगम दिखा।
एक्ट्रेस तारा सुतारिया का ब्लैक और गोल्डन लहंगा (Image: eattweetblog)
Tara Sutaria: कभी-कभी कुछ लुक ऐसे होते हैं, जिनपर नजरें थम जाती हैं। एक्ट्रेस तारा सुतारिया का पूरा लुक कुछ ऐसा ही था। बॉलीवुड की ये खूबसूरत अदाकारा ने डिजाइनर इकबाल हुसैन के कलेक्शन से एक खूबसूरत लहंगा पहना था। उनका ये अवतार एकदम रॉयल नजर आ रहा था, जिसमें वे काफी सुंदर दिखाई दे रही थीं। खास बात यह है कि, ये सर्दियों में होने वाली शादी में जाने के लिए परफेक्ट लहंगा है।
बता दें, यह लहंगा सेट अपने आप में भारतीय कारीगरी की मिसाल था। ब्लैक फैब्रिक पर हाथ से की गई बारीक एम्ब्रॉयडरी ने इसे खास बना दिया। गोल्डन वर्क से सजा ये लहंगा हर एंगल से रॉयल वाइब दे रहा था। ऐसा लग रहा था मानो यह परिधान किसी रानी के शाही वार्डरोब से निकला हो, लेकिन मॉडर्न टच ने इसे आज के दौर के लिए बिल्कुल परफेक्ट बना दिया।
दुपट्टे की नजाकत देखिए
इस लुक की जान थी इसका दुपट्टा। गोल्डन डिजाइन से सजा यह दुपट्टा तारा के एक कंधे पर बड़ी ही सादगी और नजाकत से डाला गया था। जिसकी वजह से ये और भी ज्यादा सुंदर लग रहा था। यानी अगर आप इस तरह का लहंगा पहन रही हैं तो दुपट्टे पर इसी तरह से डाल सकती हैं।
मेकअप और हेयरस्टाइल कैसी थी
तारा सुतारिया का मेकअप इस पूरे लुक का परफेक्ट बैलेंस था। स्मोकी आइजृ, ब्रॉन्ज़ स्किन और न्यूड लिप्स के साथ उनका चेहरा चमक रहा था। वहीं उनका सेंटर-पार्टेड स्ट्रेट हेयरस्टाइल लुक में मॉडर्न टच ला रहा था। वहीं ज्वेलरी की बात करें तो तारा ने एक चोकर, कुछ चूड़ियां और एक रिंग पहनी थी। यह एक्सेसरीज न केवल आउटफिट को पूरा कर रही थी, बल्कि उसे एक "मॉडर्न डे महारानी" लुक दे रही थी। इसके जरिए उन्होंने दिखा दिया कि सही ज्वेलरी का चुनाव किसी भी लुक को अलग बना सकता है।
विंटर वेडिंग्स के लिए परफेक्ट कॉम्बिनेशन
सर्दियों की शादियों या इवनिंग पार्टियों के लिए ब्लैक और गोल्ड लहंगा अच्छा विकल्प है। यह न केवल एलीगेंट दिखता है, बल्कि थोड़ा हटकर नजर आता है। अगर आप भी तारा सुतारिया की तरह कोई ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं, तो इस तरह के लहंगे को अपनाना बेस्ट रहेगा।
इस लुक की सबसे बड़ी सीख यही है कि कम ही ज्यादा है। किसी भी आउटफिट में बहुत कुछ दिखाने की जगह एक ही फोकस बनाइए, चाहे वह लहंगे की कारीगरी हो, डिजाइन या फिर ज्वेलरी का चुनाव। जब एक चीज को हाइलाइट किया जाता है, तो पूरा लुक और भी ग्रेसफुल लगता है।
एक्ट्रेस तारा सुतारिया का यह लुक इस बात को दिखाता है कि, भारतीय पारंपरिक परिधान हमेशा ट्रेंड में रहेंगे, बस उन्हें मॉडर्न अंदाज में स्टाइल करने की जरूरत है। ब्लैक लहंगा, गोल्डन दुपट्टा, और कम ज्वेलरी, इन तीनों का संगम हो जाए तो लुक थोड़ा अलग दिखाई देता है और लोग इसे देखते रह जाते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।