Actor Abhinay death: नहीं रहे तमिल एक्टर अभिनय, 44 की उम्र में लिवर की बीमारी ने ली जान
तमिल फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता अभिनय का दुखद निधन हो गया। वह कुछ समय से गंभीर लिवर से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। उनकी उम्र 44 साल थी।
तमिल अभिनेता अभिनय का 44 की उम्र में निधन हो गया।
Actor Abhinay death: तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। अभिनेता अभिनय (Abhinay Kinger) का 10 नवंबर को निधन हो गया। अभिनेता पिछले लंबे समय से लिवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने 44 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इस दुखद खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनय की टीम ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि अभिनेता का सोमवार तड़के निधन हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि अभिनय अकेले रहते थे और उनके परिवार या रिश्तेदारों में कोई नहीं था। ऐसे में उनकी टीम ने नडिगर संगम (South Indian Artistes’ Association) से अनुरोध किया है कि वे उनके अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी लें।
इलाज के लिए मांगी थी मदद
अगस्त 2024 में, अभिनय ने एक वीडियो जारी कर अपने इलाज के खर्चों के लिए आर्थिक मदद मांगी थी। वीडियो में उन्होंने कहा था, "मुझे नहीं पता कि मैं ज़्यादा दिन ज़िंदा रह पाऊंगा या नहीं।" अभिनेता आर्थिक और शारीरिक दोनों तरह से संघर्ष कर रहे थे। खबरों के मुताबिक, कॉमेडियन केपीवाई बाला ने उनके इलाज के लिए 1 लाख रुपये और धनुष ने भी 5 लाख रुपये दान किए थे।
धनुष की डेब्यू फिल्म में किया काम
अभिनय ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में आई धनुष की डेब्यू फिल्म ‘थुल्लुवाधो इलमई’ से की थी। फिल्म के निर्देशक काशूरी राजा थे, और इस फिल्म ने अभिनय को पहचान दिलाई। इसके बाद वे ‘जंक्शन’ (2002), ‘सिंगारा चेन्नई’ (2004) और ‘पोन मेगलई’ (2005) जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिकाओं में नजर आए।
2000 के दशक में उन्होंने सपोर्टिंग कैरेक्टर रोल निभाना शुरू किए। वह विद्युत जामवाल के तमिल डबिंग वॉयस आर्टिस्ट के रूप में भी जाने जाते थे- उन्होंने ‘ठुप्पक्की’ (2012) और ‘अंजान’ (2014) जैसी फिल्मों में आवाज दी थी।