Suniel Shetty Video: 'इतनी घटिया मिमिक्री!' सुनील शेट्टी ने आर्टिस्ट की सरेआम की बेइज्जती, जमकर हो रहे ट्रोल
सुनील शेट्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक मिमिक्री आर्टिस्ट पर भड़कते दिख रहे हैं। एक्टर ने स्टेज पर ही उसे सबके सामने डांट लगा दी, जिसकी वजह से अब वह ट्रोल हो रहे हैं।
सुनील शेट्टी | Photo- Instagram
Suniel Shetty Video: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सुनील एक कलाकार पर उनकी मिमिक्री करने को लेकर गुस्सा करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने स्टेज पर ही सबके सामने उस आर्टिस्ट की बेइज्जती करते हुए कहा कि 'इतनी घटिया मिमिक्री मैंने आज तक नहीं देखी।' एक्टर के इस रवैये से अब लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
सुनील शेट्टी ने आर्टिस्ट को डांटा
सुनील शेट्टी हाल ही में भोपाल के करोंद इलाके में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस इवेंट के दौरान जब एक लोकल आर्टिस्ट ने उनकी मिमिक्री की तो एक्टर ने सरेआम उसकी बेइज्जती कर दी। वीडियो में सुनील बोलते दिख रहे हैं- "कब से ये भाईसाहब ‘अंजली...’ और अलग-अलग डायलॉग बोल रहे हैं, जो मेरी आवाज़ में है ही नहीं। इतनी घटिया मिमिक्री मैंने कभी नहीं देखी। जब सुनील शेट्टी बोलता है, तो मर्द की तरह बोलता है। ये बच्चे की तरह बोल रहा था। मिमिक्री करनी है तो ढंग से करो, खराब नकल मत करो।”
कलाकार ने मंच पर ही एक्टर से माफी मांगने की कोशिश की, लेकिन अभिनेता का गुस्सा कम नहीं हुआ। उन्होंने उसे दो टूक जवाब देते हुए कहा- "सुनील शेट्टी बनने में तुझे बहुत टाइम लगेगा। सिर्फ बाल बांधने से कुछ नहीं होता। एक्शन फिल्में देखी होती तो बोलने से पहले सोचता।"
सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी की ट्रोलिंग
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स सुनील शेट्टी के इस रवैये की जमकर आलोचना कर रहे हैं। कुछ लोगों ने सुनील शेट्टी को ‘घमंडी’ और ‘अभिमानी’ कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा- "ज्यादा घमंड मत करो, मिट्टी में ही मिलना है।" दूसरे ने कहा- इतना घमंड ठीक नहीं है। तो वहीं कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या इतने सीनियर अभिनेता को मंच पर इस तरह एक उभरते कलाकार की बेइज्जती करनी चाहिए थी?
सुनील शेट्टी का वर्क फ्रंट
काम की बात करें तो सुनील शेट्टी हाल ही में 'केसरी वीर' और 'हंटर सीजन 2' में नज़र आए थे। वह अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू दू जंगल’ और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी चर्चित फिल्मों में नजर आएंगे।