बॉम्बे HC पहुंचे सुनील शेट्टी: अपनी व नातिन को लेकर मांगी पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा

अभिनेता सुनील शेट्टी ने पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपनी और नातिन इवारा की तस्वीरों के बिना अनुमति इस्तेमाल होने पर रोक लगाने की मांग की है।

Updated On 2025-10-10 17:20:00 IST

सुनील शेट्टी ने पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

Suniel Shetty: इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते दुरुपयोग के चलते लोग सजग हो रहे हैं। ऐसे में फिल्मी हस्तियों नें अपनी पर्सनालिटी राइट्स सुरक्षित किए हैं। करण जौहर, ऐश्वर्या-अभिषेक के बाद अब सुनील शेट्टी ने भी ये रास्ता अपनाया है।

सुनील शेट्टी ने अपनी और अपनी नातिन इवारा की तस्वीरों के सोशल मीडिया और कुछ वेबसाइट्स पर गलत इस्तेमाल को लेकर शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने अदालत से अपने पर्सनालिटी राइट्स (Personality Rights) की सुरक्षा की मांग की है।

बिना अनुमति के इस्तमाल हो रहीं तस्वीरें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील शेट्टी की ओर से पेश वकील बिरेन्द्र सराफ ने अदालत को बताया कि कुछ वेबसाइट्स और सोशल मीडिया पेजेस ने बिना किसी अनुमति के सुनील शेट्टी और उनकी नातिन की तस्वीरों का इस्तेमाल कर उन्हें व्यावसायिक रूप से भुनाया है।

याचिका में यह भी बताया गया कि एक रियल एस्टेट कंपनी और एक जुए की वेबसाइट पर सुनील शेट्टी की तस्वीरें लगाई गई हैं, जबकि अभिनेता का इन कंपनियों से कोई संबंध नहीं है। बॉम्बे हाई कोर्ट की एक बेंच ने सुनील शेट्टी की याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रखा है।

नातिन इवारा की तस्वीरें निशाने पर, प्रतिष्ठा को नुकसान

याचिका में सुनील शेट्टी ने कहा है कि उन्हें अपने चेहरे, नाम और छवि पर पूरा अधिकार है और बिना इजाज़त इनके इस्तेमाल से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने अदालत से यह आदेश देने की मांग की कि ऐसी सभी वेबसाइट्स तुरंत उनकी तस्वीरें हटाएं और भविष्य में दोबारा उनके इस्तेमाल से रोका जाए।

सुनील शेट्टी के वकील ने यह भी बताया कि कुछ वेबसाइट्स पर फर्ज़ी तस्वीरों के ज़रिए एवारा को भी गलत तरीके से दिखाया गया है। एवारा, सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की बेटी हैं।

Tags:    

Similar News