'तीनों के घर लक्ष्मी आई!': आलिया, वरुण और सिद्धार्थ.. SOTY के तीनों स्टार्स बने बेटियों के माता-पिता

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू करने वाले आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक खास संयोग बन गया है। तीनों सितारे बेटियों के माता-पिता बन चुके हैं।

Updated On 2025-07-16 14:39:00 IST

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बेटी के जन्म की जानकारी दी।

Celebrities blessed with Baby Girl: बॉलीवुड का पॉपुलर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पहली संतान का स्वागत किया है। कियारा ने एक बेटी को जन्म दिया जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। इसी बीच फैस ने एक खास संयोग नोटिस किया है। दरअसल, करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से करियर की शुरुआत करने वाले तीनों मुख्य कलाकार- आलिया भट्ट, वरुण धवन, और सिद्धार्थ मल्होत्रा, तीनों माता-पिता बन चुके हैं और खास बात ये है कि इन तीनों के घर बेटी ने जन्म लिया है। 

इस प्यारे संयोग को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस बेहद भावुक हो गए हैं। फैंस ने 

आलिया, वरुण और सिद्धार्थ के घर जन्मी बेटियां
हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने पहले बच्चे के आगमन की खुशखबरी दी। कपल ने सोशल मीडिया पर बेटी के जन्म की जानकारी दी जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री के सितारों से लेकर तमाम फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसी बीच सिद्धार्थ के पिता बनने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने खास बात नोटिस की कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के तीनों लीड एक्टर्स अब बेटियों के पेरेंट्स बन चुके हैं।


एक यूज़र ने लिखा, "तीनों के घर लक्ष्मी आई है!", तो किसी ने कहा, "स्टूडेंट ऑफ द ईयर के तीनों स्टार्स के घर बेटियां जन्मी हैं, क्या को-इंसिडेंस है। एक अन्य यूज़र ने मजाक में लिखा, "अब तीनों Student of the Year 3 में बेटियों के साथ नजर आएंगे।" फैंस ने करण जौहर को भी याद कर इस ट्रायो का क्रेडिट दिया। एक यूजर ने कहा- "करण जौहर की अगली कास्टिंग लाइनअप तैयार है!"

तीनों सितारों की शादी और पैरेंटहुड की टाइमलाइन
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अप्रैल 2022 में शादी की थी और उसी साल उन्होंने बेटी राहा कपूर का स्वागत किया था।


वरुण धवन और नताशा दलाल ने 2021 में शादी की और जून 2023 में एक बेटी के माता-पिता बने। वरुण ने अपनी बेटी का नाम लारा रखा है।


स्टूडेंट ऑफ द ईयर से तीनों ने की शुरुआत
2012 में रिलीज़ हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' ने आलिया, वरुण और सिद्धार्थ को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। करण जौहर के निर्देशन में बनी यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, बल्कि इसके गाने और कास्टिंग आज भी यादगार माने जाते हैं। 

Tags:    

Similar News