Baahubali: 'बाहुबली' के 10 साल पूरे होने पर 'बाहुबली द एपिक' का ऐलान; जानें क्या होगा खास

बाहुबली पार्ट 1 को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर एसएस राजामौली ने फिल्म 'बाहुबली: द एपिक' की घोषणा की है। क्या ये तीसरा पार्ट होगा? आइए जानते हैं...

Updated On 2025-07-10 18:02:00 IST

एसएस राजामौली ने 'बाहुबली द एपिक' का किया ऐलान

Baahubali The Epic: साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग साल 2015 में रिलीज हुई थी जिसे अब 10 साल पूरे हो गए हैं। बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस फिल्म के 10 साल पूरे होने पर दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली ने एक खास ऐलान किया है। उन्होंने ताया कि इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म भी आएगी जिसका नाम 'बाहुबली: द एपिक' होगा। ये फिल्म पिछली दोनों पार्ट- 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली: द कंक्लूजन' को मिलाकर एक कंबाइंड फिल्म बनाई जाएगी।

निर्देशक का ऐलान
राजामौली ने अपने X अकाउंट पर प्रभास के पोस्टर के साथ यह खबर शेयर करते हुए लिखा, "बाहुबली… अनगिनत यात्राओं की शुरुआत, अनगिनत यादें और असीम प्रेरणा। दस साल पूरे हो गए। इस खास अवसर को मार्क करते हुए हम लेकर आ रहे हैं बाहुबली- द एपिक; एक दो-भाग वाली संयुक्त फिल्म, जो 31 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

ये भी पढ़ें- 'बैटल ऑफ गलवान' में चित्रांगदा सिंह की एंट्री! सलमान खान संग पहली बार साथ जमेगी जोड़ी

बाहुबली: द एपिक के बारे में
यह नया वर्जन तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज होगा। इस खबर से फैंस काफी एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर उनकी प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं। बाहुबली: द एपिक दोनों फिल्मों – बिगिनिंग (2015) और कंक्लूजन (2017) – को जोड़ती है, जिसमें एक युवक अपनी असली पहचान जानकर सिंहासन पर अपने हक के लिए लड़ता है। राजामौली की इस फिल्म ने न केवल तेलुगू सिनेमा बल्कि पूरे भारत में फिल्ममेकिंग के तरीके को बदल दिया था।

बॉक्स ऑफिस पर धमाल
रिपोर्ट्स के अनुसार, बाहुबली: द बिगिनिंग ने ग्लोबल स्तर पर लगभग 650 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि बाहुबली 2 ने रिकॉर्ड 1788 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया था। यह भारतीय फिल्मों में अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, जो 'दंगल' और 'पुष्पा 2: द रूल' के बाद तीसरे नंबर पर है।

Tags:    

Similar News