Sridevi Property: श्रीदेवी की प्रॉपर्टी हड़प रहे तीन लोग! बोनी कपूर ने कानून से मांगी मदद, जानें मामला

चेन्नई में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद छिड़ गया है। उनके पति बोनी कपूर ने तीन लोगों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। जानिए क्या है पूरा मामला।

Updated On 2025-08-26 18:30:00 IST

श्रीदेवी की चेन्नई स्थित प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बोनी कपूर ने मद्रास हाइकोर्ट से मदद मांगी है।

Sridevi Property Dispute: बॉलावुड की दिग्गज अदाकार श्रीदेवी के निधन के बाद उनकी संपत्ति को लेकर विवाद सामने आ रहा है। फिल्ममेकर बोनी कपूर ने आरोप लगाए हैं कि उनकी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी की चेन्नई में फार्महाउस प्रॉपर्टी पर तीन लोग अवैध रूप से दावा कर मालिकाना हक जता रहे हैं। इस मामले में बोनी ने हाल ही में मद्रास हाईकोर्ट का रुख रते हुए कानूनी मदद मांगी है।

क्या है मामला?

'द हिंदू' की रिपोर्ट के मुताबिक, बोनी कपूर ने अपनी याचिका में बताया कि श्रीदेवी ने 19 अप्रैल 1988 को एम.सी. संबंद मुदलियार से ये प्रॉपर्टी खरीदी थी। ये प्रॉपर्टी चेन्नई की ईस्ट कोस्ट रोड (ECR) पर स्थित है। यह जमीन 1960 में मुदलियार परिवार के बीच आपसी सहमति से बांटी गई थी और उसी के आधार पर श्रीदेवी ने इसे लीगल तौर पर हासिल किया था।

ये भी पढ़ें- Video: 'इतनी घटिया मिमिक्री!' सुनील शेट्टी ने आर्टिस्ट की सरेआम की बेइज्जती, जमकर हो रहे ट्रोल

बोनी की याचिका में कहा गया है कि अब एक महिला और उसके दो बेटे दावा कर रहे हैं कि यह संपत्ति उनकी है। महिला का कहना है कि उसने 1975 में मुदलियार के बेटे से शादी की थी और वह उनकी दूसरी पत्नी है। इसके आधार पर उन्होंने खुद को और अपने बेटों को संपत्ति का कानूनी उत्तराधिकारी बताया है।


बोनी कपूर ने उठाए सवाल

बोनी कपूर ने अपनी याचिका में कहा है कि जिस शख्स से महिला ने शादी का दावा किया है, उसकी पहली पत्नी 1999 तक जिंदा थी, ऐसे में दूसरी शादी कानूनी रूप से अवैध हो जाती है।

दूसरी ओर बोनी ने तम्बरम तालुक तहसीलदार पर भी सवाल उठाए जिन्होंने तीनों को विरासत प्रमाण पत्र जारी किया। उन्होंने कोर्ट से इन सर्टिफिकेट को रद्द किए जाने का अनुरोध किया। ताकी इस तरह के अवैध मालिकाना हक हस्तांतरण रोका जा सके।

कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए तहसीलदार को निर्देश दिया है कि वह इस मामले की समीक्षा करें और चार हफ्ते के अंदर निर्णय लें।

बताते चलें, बोनी कपूर अपने बच्चों और परिवार के साथ अक्सर चेन्नई स्थित इस फार्महाउस पर वक्त बिताने आते और फैमिली गेटुगेदर के लिए इस्तेमाल करते हैं।

Tags:    

Similar News