Drugs Case: साउथ एक्टर श्रीकांत ड्रग्स केस में गिरफ्तार, ब्लड सैंपल में मिले सबूत
तमिल-तेलुगू अभिनेता श्रीकांत का नाम ड्रग्स मामले में सामने आया है। चेन्नई पुलिस ने एक ड्रग्स केस में एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
साउथ एक्टर श्रीकांत ड्रग्स केस में फंसे
Actor Srikanth: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों के खिलाफ एंटी ड्रग्स मुहीम शुरू होने के बाद कई एक्टर्स के नाम सामने आए हैं। इसी बीच तमिल और तेलुगू फिल्मों के जाने-माने अभिनेता श्रीकांत ड्रग्स केस में फंसते नजर आ रहे हैं। श्रीकांत उर्फ श्रीराम को चेन्नई में पुलिस ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता के मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट में नशीले पदार्थों का सेवन पाया गया है और उनके मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक लेनदेन पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है।
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई के नुंगमबक्कम इलाके में एक झगड़े के दौरान गिरफ्तार किए गए पूर्व AIADMK सदस्य प्रसाद ने पूछताछ के दौरान अभिनेता श्रीकांत का ड्रग्स केस में नाम लिया है।
श्रीकांत पर क्या हैं आरोप?
रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीकांत को सोमवार सुबह चेन्नई पुलिस ने ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। अभिनेता ने कथित तौर पर 40 बार ₹12,000 प्रति ग्राम की दर से कोकीन खरीदी थी। पुलिस जांच में पता चला है कि अभिनेता ने इसे खरीदते समय ₹4.72 लाख का भुगतान करने के लिए अपने ऑनलाइन पेमेंट मोड का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा, रिपोर्ट के अनुसार, ब्लड टेस्ट में मादक दवा के उपयोग की पुष्टि हुई। पुलिस ने अब उन्हें हिरासत में ले लिया है। अभी तक अभिनेता की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है।
दरअसल, एआईएडीएमके के पूर्व आईटी विंग सदस्य प्रसाद को नुंगमबक्कम के एक पब में हुए झगड़े के बाद ड्रग्स की आपूर्ति और तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने श्रीकांत को तब हिरासत में लिया जब प्रसाद ने आरोप लगाया कि उसने अभिनेता को कोकीन बेची थी।
कौन हैं एक्टर श्रीकांत?
श्रीकांत ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी और बाद में 1999 में के. बालाचंदर के टीवी शो ‘जनल – मरबु कविथैगल’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने 2002 में तमिल फिल्म ‘रोजा कूटम’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया और 2003 में तेलुगू फिल्म ‘ओकरीकी ओकारू’ से तेलुगू सिनेमा में प्रवेश किया।
अपने करियर में उन्होंने मनसेल्लम, वर्णजालम, कना कांडेइन, ओरु नाल कनवु, ननबन जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है। हाल ही में वे तमिल फिल्म 'कोंजम काधल कोंजम मोधल', तेलुगू फिल्म 'एर्राचीर' और जियो हॉटस्टार की वेब सीरीज़ 'हरिकथा' में नजर आए थे।