एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने पहना लहरों वाला गाउन, फैंस देखकर हुए फिदा, आप भी डालिए एक नजर

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का लेटेस्ट ब्राउन गाउन लुक, जिसमें ग्लैमर और हॉटनेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन दिखा, पार्टी लुक के लिए है परफेक्ट लग रहा था।

Updated On 2025-05-31 18:12:00 IST

जब आसमान से कोई परी उतरती है तो धीरे-धीरे वो शाम भी ढलने लगती है। दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में कुछ ऐसा पहना, जिस पर फैंस फिदा हो गए हैं। यानी ये ड्रेस इतनी खूबसूरत थी कि, ग्लैमर और हॉटनेस एकसाथ नजर आ रही थी। इतना ही नहीं उनका मेकअप भी लाजवाब लग रहा था। अगर आप किसी पार्टी लुक को खोज रहीं हैं तो इस ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं।

बता दें, हाल ही में अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अपने फैंस को एक बेहद खूबसूरत लुक से सरप्राइज कर दिया है। वह एक गहरे नारंगी रंग के डूबते आसमान के सामने खड़ी थीं और उनका स्टाइल उस शाम की रंगों से मैच कर रहा था, मानो वह उसी के लिए बनी हो। शाम का यह आसमान किसी प्राकृतिक फिल्टर की तरह काम कर रहा था, जिससे उनका आउटफिट और भी ज्यादा निखर कर सामने आ रहा था।

सोनाली ने लगाया ब्लैक बेल्ट 

सोनाली ने एक ब्राउन गाउन पहना था, जिसमें कमर से नीचे मेटालिक टेक्सचर वाली लहरे लगी थीं। इन लहरों ने उनके लुक में नया टच जोड़ दिया था। यह ड्रेस ऑफ-शोल्डर नेकलाइन और थाई-हाई स्लिट के साथ काफी सुंदर लग रही थी। ड्रेस के परफेक्ट शेप देने के लिए उन्होंने एक ब्लैक बेल्ट का इस्तेमाल किया, जिससे उनकी कमर उभर कर सामने आ रही थी।

सोनाली का मेकअप कैसा था

उनके इस लुक की जान बना उनका बाल और मेकअप, उन्होंने हाई-ग्लैम मेकअप लुक चुना जिसमें डीप स्मोकी आइज़ और न्यूड लिप शामिल थे। बालों को उन्होंने वेव्स में स्टाइल किया था, जो हवा में उड़ते हुए लहरों की तरह नजर आ रहे थे।

गाउन की खासियत क्या है

एक्ट्रेस सोनाली ने जो गाउन पहना था, उसकी खासियत लहरें हैं। लेकिन इसमें एक जोखिम यह भी रहता है कि यह आपकी बॉडी का शेप छुपा सकती है। ऐसे में बेल्ट का इस्तेमाल बहुत जरूरी हो जाता है। सोनाली ने ब्लैक बेल्ट पहन कर न सिर्फ वेस्टलाइन को डिफाइन किया, बल्कि पूरे लुक में एक संतुलन भी बनाया है।

स्मोकी आंखों ने फैंस का दिल जीता

स्मोकी आंखों की बात करें तो यह जरूरी नहीं कि हर बार ब्लैक ही प्रमुख रंग हो। सोनाली के लुक में ब्लैक एक सहायक रंग की भूमिका में था जबकि भूरी आंखों ने मुख्य रोल निभाया था। इसी तरह, अगर आप भी स्मोकी आइज़ करना चाहती हैं तो डीप पर्पल, नेवी ब्लू जैसे रंगों को आजमा सकती हैं।

Tags:    

Similar News