Watch: सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां चाहती थीं पोता या पोती? वायरल वीडियो में जानें सच
सिद्धार्थ और कियारा के घर बेटी का जन्म हुआ है। अब एक्टर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि उनकी मां पोता चाहती थीं या पोती।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां चाहती थीं पोता या पोती?
Sidharth Malhotra: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर 16 जुलाई को एक बेटी का जन्म हुआ। अब सोशल मीडिया पर एक्टर का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिद्धार्थ बता रहे हैं कि उनकी मां पोता चाहती थीं या पोती।
दरअसल, सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के पुराने इंटरव्यू की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें अभिनेता अपनी मां की ख्वाहिश का जिक्र करते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में सिद्धार्थ बता रहे हैं, “मेरी मम्मी हमेशा कहती थीं कि कोई तो लड़की कर दो… मेरे भाई का भी बेटा है, और वो कहती थीं कि बस एक बेटी की ख्वाहिश है… अब भी उम्मीद है।”
वायरल वीडियो में फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स भावुक कॉमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कमेंट कर लिखा, "मां की मुराद पूरी हो गई।"
बता दें कि यह बात उन्होंने अपनी फिल्म 'मिशन मजनू' के प्रमोशन के दौरान कही थी।
कपल का इंस्टाग्राम पोस्ट
दरअसल, 16 जुलाई को कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “हमारा दिल भर गया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है।”
इस पोस्ट के बाद से फैंस और सेलेब्स कपल को बधाइयां देने लगे।
सिद्धार्थ और कियारा की अपकमिंग फिल्में
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' में जान्हवी कपूर के साथ नज़र आएंगे। वहीं कियारा आडवाणी जल्द ही 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ नजर आने वाली हैं। दोनों फिल्में अगस्त 2025 में रिलीज़ होंगी।
काजल सोम