Shraddha kapoor injured: फिल्म सेट पर घायल हुईं श्रद्धा कपूर, पैर में आया फ्रैक्चर; Etha की शूटिंग रुकी

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के फिल्म सेट पर घायल होने की खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक, फिल्म ‘ईथा’ की शूटिंग के दौरान श्रद्धा के पैर में फ्रैक्चर हो गया और चोट बढ़ने के बाद मेकर्स को शूटिंग रोकनी पड़ी। जानिए पूरी डीटेल्स...

Updated On 2025-11-22 12:53:00 IST

Shraddha Kapoor (Photo- Instagram)

Shraddha kapoor injured: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फिल्म के सेट पर घायल हो गई हैं। इन दिनों श्रद्धा अपनी नई फिल्म ‘ईथा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। खबर आ रही है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रद्धा घायल हो गईं, जिसके चलते फिल्म का काम फिलहाल रोक दिया गया है। श्रद्धा एक हफ्ते पहले सेट पर घायल हुईं जिसके बाद शूट रोक दी गई।

ईथा की शूटिंग के दौरान आई चोट

फिल्म 'ईथा' दिग्गज तमाशा कलाकार विठाबाई भाऊ मंग नारायणगांवकर के जीवन पर आधारित है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में श्रद्धा लावणी की एक कठिन सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं, तभी उनका बैलेंस बिगड़ गया और उनके बाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया।

'मिड-डे' की एक खबर में बताया गया कि लावणी तेज ताल और एनर्जेटिक स्टेप्स वाला डांस फॉर्म है, जिसके लिए श्रद्धा ने नौवारी साड़ी, भारी गहने और कमरपट्टा पहनकर लगातार कई स्टेप्स दोलकी की बीट्स पर करने थे। रिपोर्ट में फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “विठाबाई के युवा लुक को अपनाने के लिए श्रद्धा ने 15 किलो से ज्यादा वजन बढ़ाया है। एक स्टेप में उन्होंने पूरा भार गलती से बाएं पैर पर डाल दिया और वे गिर पड़ीं।”

रोकनी पड़ी शूटिंग

सूत्रों के अनुसार, निर्देशक लक्ष्मण उटेकर ने तुरंत शूट रोकने का निर्णय लिया, लेकिन श्रद्धा नहीं चाहती थीं कि पूरा दिन खराब हो जाए। इसलिए उन्होंने सुझाव दिया कि चोट के बावजूद क्लोज़-अप शॉट्स शूट कर लिए जाएं। इसके बाद यूनिट मुंबई लौटी और मड-आइलैंड के सेट पर कुछ इमोशनल सीन्स की शूटिंग की गई।

लेकिन कुछ दिनों बाद उनकी चोट बढ़ने के कारण शूटिंग पूरी तरह रोकनी पड़ी। बताया जा रहा है कि टीम अब दो सप्ताह बाद, श्रद्धा के पूरी तरह ठीक होने पर, काम दोबारा शुरू करेगी।

'स्त्री 2' के बाद 'ईथा' में नजर आएंगी श्रद्धा

‘ईथा’ से श्रद्धा कपूर अपने करियर की सबसे चैलेंजिंग और भावनात्मक भूमिका निभाने जा रही हैं। उन्हें आखिरी बार ‘स्त्री 2: सरकाटे का आतंक’ (2024) में देखा गया था।


Tags:    

Similar News